Advertisement

CM Yogi से Sunil Shetty की मांग, ‘Boycott टैग हटाना जरूरी’

मुंबई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिनों महाराष्ट्र पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने अभिनेताओं से भी मुलाकात की. इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’ के तौर पर प्रोमोट भी किया गया. इस दौरान सीएम योगी से सुनील शेट्टी […]

Advertisement
  • January 5, 2023 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिनों महाराष्ट्र पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने अभिनेताओं से भी मुलाकात की. इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’ के तौर पर प्रोमोट भी किया गया. इस दौरान सीएम योगी से सुनील शेट्टी ने भी ख़ास मुलाकात की. सुनील शेट्टी और सीएम योगी के बीच हुई इस मुलाकात में कई बड़े और सक्रिय मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. जहां अभिनेता ने बॉलीवुड से बायकॉट टैग हटाने पर अपनी चिंता जाहिर की.

 

अभिनेता ने उठाया ड्रग्स का मुद्दा

उत्तर प्रदेश को भी शूटिंग के लिहाज से सहज बनाने की तयारी कर रही योगी सरकार इस विषय पर काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. इसी सिलसिले में बीती दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे। इस मीटिंग में सुनील शेट्टी, कैलाश खेर, सुभाष घई, जैकी श्राफ, सोनू निगम, रवि किशन ,बोनी कपूर और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स शामिल हुए.इस मीटिंग के दौरान सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी के सामने ड्रग्स जैसे मुद्दा उठाया.

सीएम से की गुज़ारिश

सीएम से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ’90 फीसदी बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता फिर भी. इसलिए ये जरूरी है कि बायकॉट बॉलीवुड हैशटैग हटाया जाए. बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को इससे सुधारने में मदद मिलेगी.’ अभिनेता आगे कहते हैं, ‘इस हैशटैग को अब हटाने की आवश्यकता है क्योंकि टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, लेकिन सभी सेब सड़े नहीं हो सकते हैं. हमारी कहानियां और संगीत पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस कलंक को दूर करना चाहिए. कृपया मेरा ये संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाए.’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement