'द कपिल शर्मा शो' में डॉ गुलाटी के किरदार से हमे हंसाने वाले सुनील ग्रोवर की एक फोटो ने हमे सकते में डाल दिया है. इस फोटो में सुनील एक बाबा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और उनके गले में रूद्राक्ष की माला और माथे पर लंबा टीका दिखाई दे रहा है. अब क्या दर्शकों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर संत बन गए हैं. इस फोटो को देख कर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.
मुंबई: ‘द कपिल शर्मा ‘शो बेशक बंद हो गया है लेकिन इस शो को पसंद करने वाले आज भी चाहते हैं कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जल्द एक बार फिर से वापसी करें. हाल ही में खबर आ भी रही थी की कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सब कुछ अब ठीक हो गया है और दोनों की जोड़ी धमाल मचाने के लिए जल्द वापसी करने जा रही है . खैर इन सब के बीच सुनील ग्रोवर की एक फोटो ने हमे सकते में डाल दिया है. इस फोटो में सुनील एक बाबा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और उनके गले में रूद्राक्ष की माला और माथे पर लंबा टीका दिखा दे रहा है. अब क्या दर्शकों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर संत बन गए हैं. इस फोटो को देख कर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.
अरे जनाब चौंकिए मत , आपके फेवरेट सुनील ग्रोवर नहीं बने हैं कोई संत , दरअसल लोगों को हंसाने वाले सुनील धर्म कर्म में भी करते हैं काफी यकीन तो बस ये फोटो उनके उसी मूड की है. सुनील की ये फोटो किसी धार्मिक स्थल की . पहले तो इस फोटो को देख आपकी तरह हम भी चौंक गए थे लेकिन हमे पूरा भरोसा है कि सुनील अपने फैंस को हंसाने के लिए एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करेंगे और डॉ गुलाटी , गुत्थी जैसा किरदार निभा चुके सुनील किसी और अंदाज में हमे फिर से गुदगुदाएंगे.
https://www.instagram.com/p/Bdhxaiun28O/?hl=en&taken-by=whosunilgrover
आपको बता दें हाल ही में सुनील जी सिने अवार्ड में लोगों को हंसाते दिखाई दिए थे. इसके अलावा हम उम्मीद करते हैं कि कपिल शर्मा और सुनील की दमदार जोड़ी जल्द एक नए शो के साथ वापसी करे और निराश हो चुके अपने फैंस को फिर से उसी अंदाज में हंसा सकें.
‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरूला ने की एक्ट्रेस युविका चौधरी से सगाई, वीडियो वायरल
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के समर्थन में आए एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज कहा आज भी करता हूं सम्मान
https://www.youtube.com/watch?v=7UoTClUUlYU