Sunil Grover Health Update : 4 बार हार्ट सर्जरी करवाने के बाद अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट -हो रहा हूं हील

Sunil Grover Health Update नई दिल्ली, Sunil Grover Health Update  दिल से हसाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हृदय रोग से गुज़र रहे हैं. पर अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है की हास्य अभिनेता तेज़ी से हील होते देखे जा सकते हैं. ऐसा उन्होने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के द्वारा […]

Advertisement
Sunil Grover Health Update : 4 बार हार्ट सर्जरी करवाने के बाद अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट -हो रहा हूं हील

Aanchal Pandey

  • February 11, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sunil Grover Health Update

नई दिल्ली, Sunil Grover Health Update  दिल से हसाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हृदय रोग से गुज़र रहे हैं. पर अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है की हास्य अभिनेता तेज़ी से हील होते देखे जा सकते हैं. ऐसा उन्होने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के द्वारा बताया है.

तेज़ी से रिकवरी कर रहें है सुनील

अपनी चार हार्ट सर्जरी के बाद अब सुनील ग्रोवर को जल्द ही रिकवरी करते देखे जा सकते हैं. ये बात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो के द्वारा फैंस को बताई है. जहां इस वीडियो में उन्होंने ‘कोई यहाँ नाचे-नाचे गाने’ पर डांस करते हुए कैप्शन में अपनी तबियत की स्थिति बयां की है. जहां उन्होने लिखा, ‘आपके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थना से मैं ठीक हो रहा हूं जैसा कि आप देख सकते हैं. आभार और धन्यवाद, यदि आप सूर्योदय देख सकते हैं, तो आप सबसे भाग्यशाली हैं.’बताते चलें कि पिछले दिनों उन्होने अपनी ट्विटर से भी कुछ ऐसी ही हेल्थ अपडेट शेयर की थी. जहां उन्होनें बताया था, वह तेज़ रिकवर कर रहें हैं. उनकी हीलिंग अभी भी चल रही है.

हो गए थे सोशल मीडिया से गायब

आपको बताते चलें कि सुनील काफी लम्बे समय से अपनी हार्ट सर्जरी के कारण भी सोशल मीडिया से ब्रेक पर थे. पर अब उनकी तबियत और हाल देख कर लग रहा है कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं. अपनी छोटी-छोटी वीडियोज़ से भी वह इंटरनेट पर खूब हंसाते रहते हैं. पर काफी समय से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ भी शेयर नहीं किया था.

वेब सीरिज के दौरान ठीक नहीं थी तबियत

पिछले दिनों एक वेब सीरिज की शूटिंग के दौरान सुनील की तबियत ठीक नहीं थी. इसके बाद उनको दिल से जुडी बीमारी का पता चला. जिसे लेकर वह लम्बे समय से मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. उन्हें इस दौरान 4 बायपास सर्जरी से भी गुज़ारना पड़ा. बहरहाल अब उनकी तबियत में सुधार देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement