नई दिल्ली: अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों अपनी बेव सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ को लेकर चर्चा में हैं। सुनील ग्रोवर की कॉमेडी सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ को इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज में सुनील ग्रोवर ‘तेजिंदर टैंगो गिल’ के किरदार में नजर […]
नई दिल्ली: अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों अपनी बेव सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ को लेकर चर्चा में हैं। सुनील ग्रोवर की कॉमेडी सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ को इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज में सुनील ग्रोवर ‘तेजिंदर टैंगो गिल’ के किरदार में नजर आ रहे हैं।
सुनील ग्रोवर को गुत्थी और रिंकू भाभी जैसे कई महिला किरदारों में देखा गया हैं, जिसको दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। वहीं इनखबर (InKhabar) के मैनेजिंग विद्याशंकर तिवारी को दिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ के बारे में कई खास बातें बताई। साथ ही कलाकार ने महिला किरदार निभाने में क्या-क्या दिक्कतें आती है इसके बारे में भी जिक्र किया। आइए जानते है कि इस इंटरव्यू में कॉमेडियन ने क्या कहा?
कल सोमवार (3 अप्रैल) को सुनील ग्रोवर ने इनखबर से हुई बातचीत में जब उनसे महिला किरदार यानी ‘गुत्थी’ के किरदार को निभाने के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में सवाल पूछा गया तो कॉमेडियन ने जवाब में कहा कि “मेरे दिमाग में तो कभी ऐसा नहीं आया जब मैंने वो किरदार (गुत्थी) निभाया कि वो एक लड़की का किरदार है। मेरे लिए वो एक किरदार रहा है। वो संयोगवश एक लड़की है लेकिन मेरे लिए वो केवल एक ह्यूमन बीइंग है किरदार है जो मुझे निभाना है।”
इस इंटरव्यू में आगे सुनील ग्रोवर से बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि एक आदमी को महिला किरदार निभाने के लिए क्या और कितना अभ्यास करना पड़ता है? इस सवाल पर कॉमेडियन ने जवाब देते हुए बताया कि मेरी तो सालों की प्रैक्टिस है, मैं बचपन से ही ये करता आ रहा हूं और साथ ही दूसरे कई किरदार निभाता आ रहा हूं लेकिन जब कुछ किरदारों को जनता का प्यार मिलता है तो काफी अच्छा लगता हैं”। साथ ही इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर का कॉमेडियन अंदाज भी नजर आया। जिसमें उन्होंने अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज को देखने का अनुरोध किया।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’