दन दना दन क्रिकेट कॉमेडी शो से सुनील ग्रोवर शिल्पा शिंदे के साथ वापसी कर रहे हैं. उनकी यह कॉमेडी वेब शो है.सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे ने शूटिंग शुरू कर दी है. शो के सेट से शूटिंग की कुछ फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो में शिल्पा मरून कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. वहीं सुनील ग्रोवर हाथ में किताब लिए कोट पैंट में टीचर के लुक में नजर आ रहे है. शो हर शुक्रवार और शनिवार को रिलीज होगा.
मुंबई. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जल्दी नए क्रिकेट कॉमेडी शो के साथ वापसी करने वाले है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से विवाद के बाद सुनील ग्रोवर कपिल से अलग होकर नए शो से लोगों को हंसाने के लिए तैयार है. बता दें कि सुनील ग्रोवर का साथ भाभी जी घर पर हैं की स्टार और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे. सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे ने शूटिंग शुरू कर दी है. क्रिकेट कॉमेडी शो दन दना दन के सेट से शूटिंग की कुछ फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो में शिल्पा मरून कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. वहीं सुनील ग्रोवर हाथ में किताब लिए कोट पैंट में टीचर के लुक में नजर आ रहे है. फोटो शिल्पा शिंदे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वायरल तस्वीरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर का नया कॉमेडी शो क्रिकेट की कॉमेडी पर बेस्ड होगा. शो की शुरूआत आईपीएल के दौरान होगी. कहा जा रहा है कि शो का नाम दन दना दन होगा. शो हर शुक्रवार और शनिवार को रिलीज होगी. सुनील का यह शो वेब शो है.
सुनील ग्रोवर ने अपने नए शो बनाने का फैसला कपिल से अलग होने के बाद किया है. कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ फालइट में बहुत ही बुरा व्यहार किया था. खबरों के अनुसार शराब के नशे में सुनील को जूतो से मारा और कहा कि मेरी वजह से तुम लोग स्टार बने हो. जिसके बाद सुनील और कपिल का विवाद समय समय तक मीडिया में छाया रहा. आखिरकार सुनील और कपिल की हिट कॉमेडी जोड़ी अलग हो गई.
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/981084413843984384
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/981003077179396096
फिल्म सोन चिरैया से भूमि पेडनेकर का फूलन देवी लुक रिलीज
मिजवान फैशन शो में रैंप पर नजर आएंगे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर