Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘धन धना धन’ के प्रोमो में देखें सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की जुगलबंदी

‘धन धना धन’ के प्रोमो में देखें सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की जुगलबंदी

सुनील ग्रोवर भारत के पहले क्रिकेट कॉमेडी शो जियो धन धना धन से लोगों को हंसान के लिए आ रहे है. सुनील शो के प्रोमों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोमो में शिल्पा शिंदे, सुनील को क्रिकेट के टिप्स देती दिख रही हैं. सुनील और शिल्पा का नया सो 7 अप्रैल से टेलीकास्ट होगा. शो क्रिकेट कॉमेडी पर आधारित है. शो आईपीएल मैच के दौरान ही टेलिकास्ट किया जाएगा.

Advertisement
Sunil Grover and Shilpa Shinde new show Dhan Dhana Dhan promo out watch videos
  • April 6, 2018 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कपिल शर्मा शो के बाद सुनील ग्रोवर अपने नए शो के साथ वापसी कर रहे है. सुनील ग्रोवर भारत के पहले क्रिकेट कॉमेडी शो जियो धन धना धन से लोगों को हंसान के लिए आ रहे है. कलर्स टीवी ने शो के प्रोमों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोमो में शिल्पा शिंदे, सुनील को क्रिकेट के टिप्स देती दिख रही हैं. सुनील और शिल्पा का नया सो 7 अप्रैल से टेलीकास्ट होगा.

शो में सुनील प्रोफेसर लल्लु बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में नजर आने वाले है. वहीं शिल्पा उनकी वाइफ का किरदार निभाती नजर आएंगी. प्रोमो के अनुसार शिल्पा क्रिकेट की शौकीन के होगी. शो में अली असगर, सुगंधा मिश्रा और सुरेश मेनन भी नजर आएंगे. धन धना धन शो में कॉमेडी के साथ क्रिकेट का भी कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. शो क्रिकेट कॉमेडी पर आधारित है. शो आईपीएल मैच के दौरान ही टेलिकास्ट किया जाएगा. सुनील के नए शो को उनके फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुनील का नए शो को प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है.

हाल ही सुनील ने कपिल शर्मा के साथ काम करने की इच्छा जताई है. खबरें की माने तो कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ काम करते नजर आ सकते है. कपिल शर्मा और सुनिल के साथ में काम करने की खबरे से उनके फैंस काफी खुश है. उनके फैंस कपिल और सुनील को एक ही शो में देखान चाहते है.

https://twitter.com/rajcheerfull/status/981948817405894656

https://twitter.com/rajcheerfull/status/981948817405894656

सलमान खान के परिवार वालों से मिलने पहुचीं सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उल्लाल सरीखे बॉलीवुड की तमाम हस्तियां

Parmanu Teaser: जॉन अब्राहम की परमाणुका दमदार टीजर रिलीज, ऐतिहासिक मिशन की दिखी झलकियां

करीना कपूर के अलावा मानुषी छिल्लर भी होंगी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर

https://www.youtube.com/watch?v=Zv4d1Ys-sb8

Tags

Advertisement