Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब मिले महेंद्र सिंह धोनी और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ठहाके हुए दोगुने, फोटो वायरल

जब मिले महेंद्र सिंह धोनी और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ठहाके हुए दोगुने, फोटो वायरल

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए लड़ाई झगड़े के बाद से सुनील कपिल शर्मा से अलग हो चुके है. अब वह उनके साथ काम नही करेंगे. सुनील जल्द ही अपने नए वेब शो के साथ वापसी करने को तैयार हैं. अपने नए शो की शूटिंग के लिए सुनील चेन्नई गए थे. जहां उनकी मुलाकात पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सुनील और धोनी की फोटो वायरल हो रही है.

Advertisement
sunil grover and mahendra singh dhoni photo viral on social media
  • April 3, 2018 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडी किंग अपने नए शो के साथ टीवी में वापसी कर चुके हैं. कपिल से अलग हो चुके सुनील ग्रोवर जल्द ही शिल्पा शिंदे के साथ डिजिटल शो के साथ वापसी कर रहे हैं. सुनील के नए शो में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव कॉमेडी करते नजर आएंगे. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुनील और धोनी की फोटो वायरल हो रही है. फोटो में सुनील काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे है.

सुनील ने अपने नए शो का शूट चेन्नई में किया है. सुनील ने चेन्नई में धोनी से मुलाकात की थी. इसी दौरान उनकी और धोनी की फोटो वायरल हुईं है. धोनी ने अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी पहनी हुई हैं.बता दें कि सुनील के नए शो को कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोन प्रोड्यूस करेंगी. शो में 22 एपिसोड होंगे. फिलहाल तो सुनील के नए शो के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह कॉमेडी शो है.

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई जग जाहिर है. कपिल और सुनील के विवाद के बाद से सुनील ने कपिल का साथ छोड़ दिया और सुनील ने ऐलान किया कि वह कपिल शर्मा के साथ काम नही करेंगे. कपिल शर्मा के नए शो में सुनील ने काम करने से मना कर दिया. कपिल को कॉमेडी में टक्कर देने के लिए सुनील ग्रोवर नए मसाले के साथ बेव सीरिज से लोगों को हंसाते नजर आने वालें है. सुनील के फैंस में सुनील के नए शो को लेकर काफी उत्सुकता है.

https://www.instagram.com/p/BhDra9JjWe_/?taken-by=infamousharsh

https://www.instagram.com/p/BhDraPADc5P/?taken-by=infamousharsh

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के परिवार वालों के साथ शुरू की शादी की शॉपिंग

Video: सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस से लेकर रेस 3 की टीम ने रेमो डिसूजा को इस तरह किया बर्थडे विश

जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु की फिर बढ़ी रिलीज डेट, प्रोड्क्शन हाउस के बीच मचा बवाल

Tags

Advertisement