Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुनील शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी को किया बर्थडे विश, धड़कन फिल्म की यादें ताजे हुई

सुनील शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी को किया बर्थडे विश, धड़कन फिल्म की यादें ताजे हुई

शिल्पा शेट्टी नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी 2 दशक पहले धड़कन फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गयी थी साथ ही अंजलि और देव की प्रेम कहानी भी. इस फिल्म में खास डायलॉग था उसी अंदाज में सुनील शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी को बर्थडे […]

Advertisement
  • June 8, 2022 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

शिल्पा शेट्टी

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी 2 दशक पहले धड़कन फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गयी थी साथ ही अंजलि और देव की प्रेम कहानी भी. इस फिल्म में खास डायलॉग था उसी अंदाज में सुनील शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी को बर्थडे विश किया है.

धड़कन फिल्म में आए थे नजर

धड़कन फिल्म में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी दोनों ने साथ में काम किया था. हालांकि लंबे समय से दोनों साथ में नजर नहीं आए हैं लेकिन फिर भी इस फिल्म में निभाए दोनों के किरदार इस कदर फेमस हुए कि लोगों को आज भी इन्हें साथ देखकर देव और अंजलि की याद आ जाती है. शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन के ख़ास मौके पर सुनील शेट्टी ने उन्हें देव के अंदाज में विश किया.

अनोखे अंदाज़ में किया बर्थडे विश

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपना बर्थडे मना रही हैं. यहाँ तक कि इस खास दिन पर देव भी अपनी अंजलि को जन्मदिन की मुबारकबाद देने से पीछे नहीं हटे. लेकिन उनका ये अंदाज देख लोगों के मन में धड़कन फिल्म की यादें ताजा हो गई.

सुनील शेट्टी ने शिल्पा के साथ फोटो शेयर कर लिखा – अंजलि मैं तुम्हारा birthday भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, पर तुम मेरा birthday भूल जाओ ये हो सकता है !! Happy Birthday Superfit Shetty-girl. अंजलि के प्रति देव का ये प्यार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

जन्मदिन पर मिला सरप्राइज

शिल्पा शेट्टी को उनके जन्मदिन पर बेहद खास सरप्राइज मिला. ये सरप्राइज उनके निकम्मा फिल्म के को एक्टर्स ने दिया है. सभी एक्ट्रेस के घर के नीचे सुबह-सुबह आ गए और फिर सभी लोगों ने निकम्मा के गाने पर डांस करते हुए एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया।

वहीं शिल्पा भी अपनी बालकनी में खड़ी होकर बहुत हैरानी से ये सब देखती रहीं जब वो नीचे आईं तो निकम्मा की टीम के साथ मिलकर केक काटा.

इन दो फिल्मों में नजर आएंगी : शिल्पा शेट्टी

एक्टिंग में अपनी दूसरी पारी को शुरू कर चुकी शिल्पा शेट्टी। इस साल अभिनेत्री दो फिल्मों में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. पहली फिल्म निकम्मा रिलीज के लिए तैयार हैं तो वहीं दूसरी फिल्म सुखी में नजर आने वाली है. इस फिल्म की भी शूटिंग एक्ट्रेस ने पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें :

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहला शूटर सौरभ महाकाल गिरफ्तार

बच्ची ने होमवर्क नहीं किया तो मां ने हाथ-पैर बांध भीषण गर्मी में छत पर छोड़ा, तड़पती रही मासूम

Advertisement