Advertisement

काजोल के कज़िन संग सुमोना लेंगी सात फेरे? किया खुलासा

नई दिल्ली, द कपिक शर्मा शो से अपनी पहचान बनाने वाली सुमोना सिंह भी अब जल्द ही अपने हाथों में मेहंदी लगाने वाली हैं. उनकी शादी की खबरें पिछले कुछ समय से काफी तेज हैं. तो सुमोना किससे शादी रचाने वाली हैं? इस सवाल के बारे में कुछ हिंट मिलता नज़र आ रहा है. कॉमेडियन […]

Advertisement
काजोल के कज़िन संग सुमोना लेंगी सात फेरे? किया खुलासा
  • May 24, 2022 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, द कपिक शर्मा शो से अपनी पहचान बनाने वाली सुमोना सिंह भी अब जल्द ही अपने हाथों में मेहंदी लगाने वाली हैं. उनकी शादी की खबरें पिछले कुछ समय से काफी तेज हैं. तो सुमोना किससे शादी रचाने वाली हैं? इस सवाल के बारे में कुछ हिंट मिलता नज़र आ रहा है.

कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती अपने निजी जीवन को लेकर कुछ भी कहना पसंद नहीं करती हैं. जहां वह मीडिया के सामने इस बारे में बात करने से भी कतराती हैं. पिछले कुछ समय से सुमोना की शादी के बंधन में बंधने की खबरें सुर्खियों में आई हुई हैं. कहा जा रहा था कि ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती बंगाली एक्टर सम्राट मुखर्जी के साथ शादी करेंगी. मालूम हो सम्राट मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी के भाई, काजोल और रानी मुखर्जी, तनीषा और अयान मुखर्जी के कजिन भाई हैं.

क्या बोलीं सुमोना?

हाल ही में एक निजी चैनल संग बातचीत के दौरान सुमोना चक्रवर्ती ने शादी को लेकर बयान दिया है. सुमोना चक्रवर्ती ने इन ख़बरों को लेकर कहा, “हे भगवान, यह सभी खबरें तो आज की हैं ही नहीं. यह तो 10 साल पुरानी हैं.” इन सभी ख़बरों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए सुमोना कहती हैं, यह सब बकवास है, मैं आगे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगी. उन्होंने आगे अपने निजी जीवन को लेकर कहा, मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती. अगर इस बारे में कुछ होता है तो मैं खुद आप सभी को बताऊंगी.

सम्राट संग क्या है सच्चाई?

क्या सम्राट उनकी लाइफ का हिस्सा हैं? इस सवाल को सुनकर सुमोना ने मीडिया पर उड़ी ख़बरों पर सफाई दी है. जहां सुमोना चक्रवर्ती ने कहा कि’ वह मेरे दोस्त हैं. और बस इससे ज्यादा कुछ नहीं है. हालांकि आगे उन्होंने अपने निजी जीवन पर किये सवाल को लेकर कहा कि ‘मैं मीडिया से अपने दोस्तों के बारे में या परिवार के बारे में बात करना पसंद नहीं करती. मैं इसी तरह अपनी लाइफ को देखती हूं और ऐसे ही जीना पसंद करती हूं.’ जब उनसे शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, मैं पहले ही इस बात का जवाब दे चुकी हूं.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement