September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह न्यूड फोटो: सुमोना ने NGO पर उठाए सवाल, कहा – हैदराबाद रेप पर आपका फोकस क्यों नहीं जाता..
रणवीर सिंह न्यूड फोटो: सुमोना ने NGO पर उठाए सवाल, कहा – हैदराबाद रेप पर आपका फोकस क्यों नहीं जाता..

रणवीर सिंह न्यूड फोटो: सुमोना ने NGO पर उठाए सवाल, कहा – हैदराबाद रेप पर आपका फोकस क्यों नहीं जाता..

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : July 29, 2022, 9:32 pm IST

मुंबई: एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। अभिनेता ने ये शूट पॉपुलर मैगजीन के लिए करवाया था। पिछले एक हफ्ते से इस पर बहस जारी है। रणवीर सिंह की फोटोज खूब वायरल हो रही है। कोई रणवीर के पक्ष में हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में रणवीर सिंह का बचाव किया था और कहा कि एक्टर की न्यूड फोटोज से उनकी भावनाएं तो आहत नहीं हुई हैं। इस बार सुमोना ने हैदराबाद रेप केस पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि एनजीओ को ऐसे मामलों पर फोकस करना चाहिए। दरअसल रणवीर सिंह के खिलाफ एक एनजीओ ने मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी।सुमोना ने दिया करारा जवाब

सुमोना ने हैदराबाद रेप केस की एक खबर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की, उस न्यूज आर्टिकल में लिखा है कि कथित तौर पर एक 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। इस मामले में एक विधायक के बेटे को जमानत मिल गई। सुमोना ने आर्टिकल को साझा करते हुए कहा, ‘अब हुई हैं मेरी भावनाएं आहत।”

पोस्ट में क्या लिखा ?

उन्होंने लिखा, ‘अब इसे सुन मेरी भावनाएं बहुत ज्यादा आहत हुईं। यह क्रूर है। एनजीओ का फोकस यहां होना चाहिए ना कि किसी फोटोशूट पर। जमानत के लिए केवल पांच हजार रुपये। पहली बार में ही इसे गैर जमानती अपराध होना चाहिए।‘

विद्या बालन का करारा जवाब

मगर जब विद्या से रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बारे‌‌ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को तस्वीरों से ठेस पहुंची है, तो उन्हें ये तस्वीर नहीं देखनी चाहिए। हो सकता है कि उनके एफआईआर दर्ज करने वाले लोगों के पास करने के लिए ज्यादा काम न हो, इसलिए वे इन चीजों पर अपना समय ख़राब कर रहे हैं। अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो पेपर बंद करें या इसे फेंक दें, जो आप चाहते हैं वह करें एफआईआर में क्यों पड़ रहे हैं ?

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags