बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस’ इंडिया के तीसरे सीजन का विनर सुमित सैनी बन चुके हैं. द वॉइस 3 के विनर का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर ढेरों फोटो वीडियो वायरल होने लगी है. सुमित सैनी विनर तो अदनान अहमद रनरअप रहे हैं. द वॉइस के फिनाले में सुमित सैनी, अदनान अहमत, हरगुन कौर, सिमरन चौधरी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. सुमित सैनी ने सभी दांवेदारों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी जिसके बाद उन्हें ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम मिला है. सुमित सैनी के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देने का तांता लग गया.
द वॉयस सीजन 3 को सिंगर हर्षदीप कौर, कनिका कपूर, अरमान मलिक, अदनान सामी और सुपर जज आशा भोसले द्वारा जज किया जा रहा है. पिछले ही दिन आशा भोंसले जैसी मशहूर गायिका भी इस शो में पहुंची थी. द वॉयस फिनाले के मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर और दुनियाभर में मशूहर एआर रहमान भी इस शो में दिखे जिन्होंने इस शो को और भी एंटरटेनिंग बनाया. सिंगिंग लवर्स को ये शो काफी पसंद आया. जिन्होंने इसके पहले के भी दो एपिसोड पसंद किए.
गौरतलब है कि द वॉयस सीजन 3 की शुरुआत 3 फरवरी को स्टार प्लस पर हुई थी. जिसका आज यानी शनिवार 4 मई को शो का फिनाले था. इस शो में कुल 25 एपिसोड प्रसारित हुए थे. इस शो के फिनाले में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुमित सैनी ने आखिरकार इसकी ट्रॉफी अपने नाम की.
द वॉइस इंडिया की शुरुआत 6 जून 2015 से हुई. जिसका पहला प्रसारण चार साल पहले हुआ था. उस समय इस शो के जज हिमेश रेशमिया, मिका सिंह, शान और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर हुआ करते थे. ये शो टीआरपी की रेस में आगे बढ़ा और फैंस की प्रतिक्रिया शानदार रही जिसके बाद इसके तीन सीजन अब तक आ चुके हैं.
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…