Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Voice Season 3 Winner Sumit Saini Social Media Reaction: द वॉइस सीजन 3 का फिनाले जीतने वाले सुमित सैनी को सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई, पढ़ें ट्विटर रिएक्शंस

The Voice Season 3 Winner Sumit Saini Social Media Reaction: द वॉइस सीजन 3 का फिनाले जीतने वाले सुमित सैनी को सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई, पढ़ें ट्विटर रिएक्शंस

The Voice Season 3 Winner Sumit Saini Social Media Reaction:रियलिटी शो ‘द वॉइस’ इंडिया के तीसरे सीजन की ट्रॉफी सुमित सैनी ने अपने नाम कर ली है. विनर सुमित सैनी को ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम मिला है. वहीं द वॉइस सीजन 3 के रनरप अदनान अहमद बने. पढ़ें सोशल मीडिया रिएक्शंस.

Advertisement
  • May 4, 2019 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस’ इंडिया के तीसरे सीजन का विनर सुमित सैनी बन चुके हैं. द वॉइस 3 के विनर का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर ढेरों फोटो वीडियो वायरल होने लगी है. सुमित सैनी विनर तो अदनान अहमद रनरअप रहे हैं. द वॉइस के फिनाले में सुमित सैनी, अदनान अहमत, हरगुन कौर, सिमरन चौधरी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. सुमित सैनी ने सभी दांवेदारों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी जिसके बाद उन्हें ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम मिला है. सुमित सैनी के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देने का तांता लग गया.

द वॉयस सीजन 3 को सिंगर हर्षदीप कौर, कनिका कपूर, अरमान मलिक, अदनान सामी और सुपर जज आशा भोसले द्वारा जज किया जा रहा है. पिछले ही दिन आशा भोंसले जैसी मशहूर गायिका भी इस शो में पहुंची थी. द वॉयस फिनाले के मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर और दुनियाभर में मशूहर एआर रहमान भी इस शो में दिखे जिन्होंने इस शो को और भी एंटरटेनिंग बनाया. सिंगिंग लवर्स को ये शो काफी पसंद आया. जिन्होंने इसके पहले के भी दो एपिसोड पसंद किए.

https://twitter.com/KritiArmaanian2/status/1124725053491425280

https://twitter.com/khanNidsi/status/1124715982868475904

https://twitter.com/Havinash20/status/1124734633361338368

गौरतलब है कि द वॉयस सीजन 3 की शुरुआत 3 फरवरी को स्टार प्लस पर हुई थी. जिसका आज यानी शनिवार 4 मई को शो का फिनाले था. इस शो में कुल 25 एपिसोड प्रसारित हुए थे. इस शो के फिनाले में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुमित सैनी ने आखिरकार इसकी ट्रॉफी अपने नाम की.

द वॉइस इंडिया की शुरुआत 6 जून 2015 से हुई. जिसका पहला प्रसारण चार साल पहले हुआ था. उस समय इस शो के जज हिमेश रेशमिया, मिका सिंह, शान और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर हुआ करते थे. ये शो टीआरपी की रेस में आगे बढ़ा और फैंस की प्रतिक्रिया शानदार रही जिसके बाद इसके तीन सीजन अब तक आ चुके हैं.

The Voice Season 3 Winner Sumit Saini: जानिए कौन हैं द वॉइस सीजन 3 के विनर सुमित सैनी जिन्होंने अपनी आवाज से लोगों का जीता दिल

https://www.youtube.com/watch?v=q7tlbPrdqag

Tags

Advertisement