Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की सुल्तान चीन में होगी 31 अगस्त को रिलीज, एडवांस बुकिंग में कमाए लाखों

सलमान खान की सुल्तान चीन में होगी 31 अगस्त को रिलीज, एडवांस बुकिंग में कमाए लाखों

Sultan China box office: सलमान खान की सुल्तान चीन में 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म सुल्तान ने प्री-बुकिंग में शानदार कमाई करते हुए 2 लाख रुपये कमा लिए हैं. बता दें सलमान खान की बजरंग भाई जान ने चीन में 2 मिलियन, इरफान खान की हिंदी मीडियम ने 3.39 मिलियन, आमिर खान की दंगल ने 2.31 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

Advertisement
Sultan China box office
  • August 30, 2018 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान की फिल्म सुल्तान चीन में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. चीन में सुल्तान 31 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की प्री बुकिंग को देखें तो अभी तक करीब 2 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुल्तान को लेकर चीन में काफी क्रेज है जिसे देखते हुए लोगों ने फिल्म की प्री बुकिंग की है. बता दें सुल्तान ने भारत में शानदान बिजनेस किया था व सुपरहिट साबित हुई थी.

पहलावनी पर आधारित फिल्म सुल्तान के लिए माना जा रहा है कि वह चीन बॉक्स ऑफिस पर बजरंगी भाईजान को भी पीछे छोड़ देगी. सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने वर्ल्ड वाइड 587 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. चीन में अभी तक बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार साबित हुई थी. जिसने 6.88 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

वहीं सलमान खान की बजरंग भाई जान ने चीन में 2 मिलियन, इरफान खान की हिंदी मीडियम ने 3.39 मिलियन, आमिर खान की दंगल ने 2.31 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. इस बार बॉलीवुड की दंबग खान सलमान खान चीन में नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. देखना यह होगा कि यह फिल्म चीनवासियों को कितनी पसंद आती है. बता दें अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. गुरुवार को गोल्ड फिल्म सऊदी अरब में रिलीज हुई. इसी के साथ गोल्ड भारत की पहली फिल्म बन गई है जो सयुंक्त अरब अमीरात में रिलीज हुई है.

Loveratri Song Tera Hua Twitter Reaction: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की लवरात्रि के गाने तेरा हुआ को फैंस ने कहा- सॉन्ग ऑफ द ईयर

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है धर्मेंद्र, बॉबी और सनी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से

Tags

Advertisement