नई दिल्ली, Sukhi Annoucement काफी लम्बे समय बाद शिल्पा शेट्टी अपनी एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग और उनके दीवानों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
शेरनी, छोरी और जलसा जैसी सुपर हिट प्रोजेक्ट्स को करने के बाद एक बार फिर सुखी के लिए टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट साथ में कोलबॉरशन करने जा रहा है. फिल्म को सोनल जोशी डायरेक्ट करने जा रही हैं. जो उनका डिरेक्टशन की दुनिया में पहला कदम होगा. फिल्म में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी खास किरदार में नज़र आने वाली हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट भी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया से की है.
फिल्म की कास्ट ने आज से शूटिंग शुरू कर दी है. जहां फिल्म को पंजाब में फिल्माया जाएगा. फिल्म के पोस्टर से झलक रहा है कि ये प्रोजेक्ट काफी लाइट होने जा रहा है. जहां फिल्म एंटरटेन के साथ-साथ ख़ुशमिज़ाजी का भी लुत्फ़ देगी. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा किया जा रहा है.
शिल्पा ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए जो कैप्शन लिखा है उससे झलक रहा है की फिल्म में हमें किस तरह का किरदार देखने को मिलेगा. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब. मुझे ये बताते हुए बहुत एक्साइटमेंट है की मैं एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहीं हूँ.’
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…