Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sukhi Annoucement : आ रही है शिल्पा शेट्टी की नयी फिल्म ‘सुखी’, शुरू हुई शूटिंग

Sukhi Annoucement : आ रही है शिल्पा शेट्टी की नयी फिल्म ‘सुखी’, शुरू हुई शूटिंग

Sukhi Annoucement  नई दिल्ली, Sukhi Annoucement काफी लम्बे समय बाद शिल्पा शेट्टी अपनी एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग और उनके दीवानों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट फिर साथ में शेरनी, छोरी और जलसा जैसी सुपर हिट […]

Advertisement
Sukhi Annoucement :
  • March 2, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sukhi Annoucement 

नई दिल्ली, Sukhi Annoucement काफी लम्बे समय बाद शिल्पा शेट्टी अपनी एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग और उनके दीवानों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट फिर साथ में

शेरनी, छोरी और जलसा जैसी सुपर हिट प्रोजेक्ट्स को करने के बाद एक बार फिर सुखी के लिए टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट साथ में कोलबॉरशन करने जा रहा है. फिल्म को सोनल जोशी डायरेक्ट करने जा रही हैं. जो उनका डिरेक्टशन की दुनिया में पहला कदम होगा. फिल्म में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी खास किरदार में नज़र आने वाली हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट भी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया से की है.

भूषण कुमार की फिल्म में दिखने जा रही हैं शिल्पा

फिल्म की कास्ट ने आज से शूटिंग शुरू कर दी है. जहां फिल्म को पंजाब में फिल्माया जाएगा. फिल्म के पोस्टर से झलक रहा है कि ये प्रोजेक्ट काफी लाइट होने जा रहा है. जहां फिल्म एंटरटेन के साथ-साथ ख़ुशमिज़ाजी का भी लुत्फ़ देगी. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और शिखा शर्मा द्वारा किया जा रहा है.

थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, ज़िन्दगी खुली किताब

शिल्पा ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए जो कैप्शन लिखा है उससे झलक रहा है की फिल्म में हमें किस तरह का किरदार देखने को मिलेगा. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब. मुझे ये बताते हुए बहुत एक्साइटमेंट है की मैं एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहीं हूँ.’

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement