पटियाला : सुकेश चंद्र मामले में बीते दिनों अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज़ ने विदेश में शूटिंग करने की इज़ाज़त को लेकर अर्ज़ी दायर की थी. अब पटियाला हाउस कोर्ट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ की अर्जी पर 26 सितंबर को सुनवाई करेगी। बता दें, अभिनेत्री ने कोर्ट से फिल्म की शूटिंग के लिए पोलैंड जाने की इजाजत मांगी है. फिलहाल जैकलीन के विदेश जाने की अर्जी पर कोर्ट ने कहा है कि ‘परिस्थितयां बदल गई है अब कोर्ट में पेशी के बाद उनकी इस अर्जी पर विचार किया जाएगा।’
बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में जैकलीन के गले पर लव बाइट के निशान देखे जा सकते हैं.
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस ने ईडी के सामने यह बात कबूल की है कि कॉनमैन सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया, ”मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते वीन अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से गुची, चैनल के दो डिजाइनर बैग्स, दो गुची के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.
IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मुकाबला आज, पहली बार टी-20 में आमने सामने होंगी दोनो टीमे
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…