• होम
  • मनोरंजन
  • Sukesh money laundering case: jacqueline Fernandez की विदेश जाने की अर्ज़ी पर कोर्ट- ‘स्थितियां बदल गई हैं’

Sukesh money laundering case: jacqueline Fernandez की विदेश जाने की अर्ज़ी पर कोर्ट- ‘स्थितियां बदल गई हैं’

पटियाला : सुकेश चंद्र मामले में बीते दिनों अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज़ ने विदेश में शूटिंग करने की इज़ाज़त को लेकर अर्ज़ी दायर की थी. अब पटियाला हाउस कोर्ट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ की अर्जी पर 26 सितंबर को सुनवाई करेगी। बता दें, अभिनेत्री ने कोर्ट से फिल्म की शूटिंग के लिए पोलैंड जाने की इजाजत मांगी […]

Sukesh money laundering case
inkhbar News
  • August 31, 2022 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटियाला : सुकेश चंद्र मामले में बीते दिनों अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज़ ने विदेश में शूटिंग करने की इज़ाज़त को लेकर अर्ज़ी दायर की थी. अब पटियाला हाउस कोर्ट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ की अर्जी पर 26 सितंबर को सुनवाई करेगी। बता दें, अभिनेत्री ने कोर्ट से फिल्म की शूटिंग के लिए पोलैंड जाने की इजाजत मांगी है. फिलहाल जैकलीन के विदेश जाने की अर्जी पर कोर्ट ने कहा है कि ‘परिस्थितयां बदल गई है अब कोर्ट में पेशी के बाद उनकी इस अर्जी पर विचार किया जाएगा।’

 

फोटोज़ हुई थी वायरल

बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में जैकलीन के गले पर लव बाइट के निशान देखे जा सकते हैं.

जैकलीन ने सुकेश से लिए ये तोहफे

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस ने ईडी के सामने यह बात कबूल की है कि कॉनमैन सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया, ”मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते वीन अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से गुची, चैनल के दो डिजाइनर बैग्स, दो गुची के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मुकाबला आज, पहली बार टी-20 में आमने सामने होंगी दोनो टीमे

IND vs HK: एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला आज, ये है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11