मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ( Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case ) एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई हैं. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बीते दिन भारत से बाहर जाती नज़र आई, जबकि उनके खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया था, जिसके तहत अभिनेत्री भारत से बाहर नहीं जा सकती. लेकिन, अभिनेत्री ने इस नोटिस की अनदेखी करते हुए भारत छोड़ने की कोशिश की, जिसके चलते अब ईडी ने एक बार फिर समन किया है. ईडी ने उन्हें 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में जैकलीन कई कोशिशों के बावजूद भी निकल नहीं पा रही हैं. अभिनेत्री इस केस के दलदल में इस तरह फंस गई हैं कि अब वो भारत छोड़कर भी नहीं जा सकती है. बीते दिनों इस मामले में जैकलीन से पूछताछ की गई थी, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. अब एक बार फिर इस मामले की पूछताछ के लिए जैकलीन को बुलाया गया है. ईडी ने 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.
बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें शेयर कर लोग जैकलीन से सवाल कर रहे थे.
बता दें कि सुकेश पर रैनबैक्सी के प्रमोटर को जेल से बाहर लाने के लिए उनकी पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा था. इस मामले में ईडी पहले भी जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…