Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sukesh Chandrashekhar Case: Jacqueline, Nora के बाद अब निक्की तंबोली से होंगे करोड़ों के सवाल-जवाब

Sukesh Chandrashekhar Case: Jacqueline, Nora के बाद अब निक्की तंबोली से होंगे करोड़ों के सवाल-जवाब

मुंबई. Sukesh Chandrashekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर मामला बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है, दरअसल इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ और नोरा फतेही से पूछताछ हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो जिन 200 करोड़ की सुकेश चंद्रेशखर ने ठगी की है, उनमें से उसने कई अभिनेत्रियों को कैश और महंगे तोहफे […]

Advertisement
Nikki Tamboli
  • September 23, 2022 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. Sukesh Chandrashekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर मामला बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है, दरअसल इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ और नोरा फतेही से पूछताछ हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो जिन 200 करोड़ की सुकेश चंद्रेशखर ने ठगी की है, उनमें से उसने कई अभिनेत्रियों को कैश और महंगे तोहफे दिए थे. इसके साथ ही बिग बॉस 14 में नज़र आने वाली निक्की तम्बोली पर भी आरोप है कि उन्होंने सुकेश से पैसे और महंगे तोहफे लिए थे. रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा है कि सुकेश ने निक्की तंबोली को गिफ्ट्स और नकद दिए थे, अब इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW निक्की तंबोली से पूछताछ कर रही है.

पांच घंटे से जारी है पूछताछ

EOW ने शुक्रवार को निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, वहीं आज उन्हें एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. इससे ये तो साफ़ है कि निक्की पूछताछ के लिए मुंबई आ चुकी है. वो लगभग 12 बजे EOW के ऑफिस पहुँच गई थी और तकरीबन पांच घंटे से उनसे पूछताछ की जा रही है.

पिंकी ईरानी के जरिए ठग से मिली थी अभिनेत्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी के जरिए निक्की ने सुकेश से मुलाकात की थी. पिंकी ने सुकेश को साउथ इंडियन प्रोड्यूसर के रूप में निक्की से मिलवाया था, वहीं मुंबई पुलिस के रिपोर्ट्स की मानें तो पिंकी ईरानी ही अभिनेत्रियों को सुकेश से मिलवाने का काम करती थीं, निक्की से मिलकर सुकेश ने उन्हें करीब 3.5 लाख रुपये और गुच्ची का बैग दिया था.

 

विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा

अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत

Advertisement