मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज़ की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. आज भी EOW यानी दिल्ली पुलिस की आपराधिक शाखा ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, अभिनेत्री से आज सात घंटे तक सवाल-जवाब हुए हैं. इससे पहले 14 सितंबर को उनसे आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस के साथ तो इन दिनों फिल्मों वाला किस्सा हो रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे अभिनेत्री को किसी ने गहरी नींद से उठा दिया है और उनका सपना तोड़ दिया है. जिस सुकेश को जैकलीन अपने सपनो के राजकुमार के रूप में देखती थी, उसी सुकेश ने इतना बड़ी हेराफेरी की है, लेकिन जैकलीन के सर पर सुकेश का खुमार इस तरह चढ़ा कि उन्हें और कुछ नहीं सूझा।
पूछताछ के दौरान EOW ने जैकलीन से उन तोहफों की लिस्ट मांगी है जो सुकेश ने उन्हें और उनके माता-पिता को दिए थे. साथ ही, EOW ने जैकलीन से प्राइवेट जेट में कब सफर किया था उसकी डिटेल्स और तारीख भी मांगी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने प्राइवेट जेट के लिए जैकलीन को पैसे दिए थे और कहा था कि उसके रिश्तेदार की मौत हो गई है. इसलिए उसने अभिनेत्री को चेन्नई बुलाया था, जिसके बाद अभिनेत्री प्राइवेट जेट से चेन्नई पहुंची थी.
इसके अलावा, फैशन डिजानर लिपाक्षी के बारे में भी EOW ने अभिनेत्री से पूछताछ की है. हालांकि, आज बुखार होने की वजह से फैशन डिजाइनर लिपाक्षी नहीं आ सकी और पूछताछ के लिए EOW से दो दिन का वक़्त मांगा है.
लिपाक्षी को आप कब से जानते हो ?
लिपाक्षी ने आपको कौन से डिजाइनर सूट कब दिए थे और कितने के दिए थे?
लिपाक्षी को डिजाइनर देश के पैसे किसने दी थी सुकेश चंद्रशेखर ने या आपने ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन को सुकेश चन्द्रशेखर की आपराधिक गतिविधियों बारे में पता था, लेकिन वो उसके प्यार में इस कदर पागल थी कि उन्होंने इसे भी नज़रअंदाज़ कर दिया था.
Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट
Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…