Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sukesh Chandrashekhar case: इन अभिनेत्रियों को तिहाड़ जेल लेकर गई पुलिस

Sukesh Chandrashekhar case: इन अभिनेत्रियों को तिहाड़ जेल लेकर गई पुलिस

मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर केस के मायाजाल में सिर्फ जैकलीन और नोरा नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियों के फंसने की खबर आ रही है. इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज़, नोरा फतेही, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल का नाम सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस एक-एक कर इन सभी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर रही […]

Advertisement
Sukesh Chandrashekhar case
  • September 26, 2022 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. सुकेश चंद्रशेखर केस के मायाजाल में सिर्फ जैकलीन और नोरा नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियों के फंसने की खबर आ रही है. इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज़, नोरा फतेही, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल का नाम सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस एक-एक कर इन सभी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर रही है. सभी को सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी ने ही सुकेश से मिलवाया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक, तिहाड़ जेल में कुछ अभिनेत्रियां सुकेश से मिलने गई थी, इसमें निक्की तंबोली, सोफिया सिंह, अरुषा पाटिल और चाहत खन्ना का नाम शामिल है. वहीं, अब दिल्ली पुलिस सोफिया सिंह और निक्की तंबोली को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची है. यहाँ इन अभिनेत्रियों के साथ क्राइम सीन क्रिएट किया गया है.

जेल नंबर 1 में किया गया क्राइम सीन रिक्रिएट

जेल नंबर 1 में सोफिया सिंह और निक्की तंबोली के साथ दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया. ये दोनों अभिनेत्रियां जेल नंबर 1 में सुकेश से मिली थी, सुकेश ने तिहाड़ जेल की बैरक को अपना ऑफिस बताया था, हैरानी वाली बात तो ये है कि इन दोनों ने इस बात पर विश्वास पर कर लिया था. इन्हें सच में लगता था कि तिहाड़ जेल का बैरक सुकेश का ऑफिस है.

ऐसे हुई थी मुलाकात

ठग सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी ने इन अभिनेत्रियों को सुकेश के अलग-अलग नाम बताए थे और उससे मिलने के बदले में उन्हें पैसे और अन्य उपहार दिए गए थे. इनमें से एक अरुषा पाटिल ने स्वीकार किया था कि पिंकी ईरानी ने ही उन्हें महाठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था और इसके बदले में उनके बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए थे. बिग बॉस फेम निकिता तंबोली के बयान के मुताबिक, पिंकी ईरानी ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उनका परिचय शेखर के नाम से कराया था और उन्हें मुलाकात के बदले में गुच्ची का बैग दिया था. पिंकी ने उनका जिक्र अपने दक्षिण भारतीय निर्माता मित्र के रूप में किया था और जेल में सुकेश और उनकी मुलाकात करवाई थी.

 

 

Advertisement