बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा की रिलीज डेट जैसे जैसे नजदीक आ रही है फिल्म के प्रमोशन में उतनी ही तेजी आ रही है. मेकर्स ने दर्शकों से लेकर बॉलीवुड सितारों का ध्यान खींचने के लिए ने लिए सुई धागा चैलेंज की शुरुआत की है. ये चैलेंज कीकी चैलेंज की तरह है. बता दें वरुण धवन ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को सुई धागा चैलेंज दिया था जिसमें अक्षय को सुई में धागा डालना था और इस चैलेंज में अक्षय ने हार मान ली. अब अनुष्का शर्मा ने यही #suidhaagachallenge बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को दिया है.
अनुष्का शर्मा शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आएंगी और उन्होंने अपने को स्टार को सुई धागा चैलेंज दे दिया है. अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा हमने तो कर दिया है अब आप की बारी है शाहरुख खान, इस पोस्ट के साथ अनुष्का ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो सुई में धागा डालती नजर आ रही हैं और इसी बीच उनके हीरो वरुण धवन की एंट्री होती है जिसमें दोनों एक दूसरे से सुई में धागा डालने के लिए नोक झोंक करते आ रहे हैं. अनुष्का और वरुण के #suidhaagachallenge को आम लोग भी स्वीकार कर रहे हैं और एक के बाद एक अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने अभी फिलहाल अनुष्का शर्मा का सुई धागा चैलेंज स्वीकार नहीं किया है क्योंकि अभी तक शाहरुख का कोई वीडियो सामने आया नहीं है. बता दें अक्षय कुमार ने तो इस चैलेंज के आगे हथियार रख दिए अब देखना होगा शाहरुख खान इस चैलेंज में कितने कामयाब होते हैं. आपको बता दें सुई धागा में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर वरुण के साथ अनुष्का की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं और ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वरुण धवन की सुई धागा की रिलीज से पहले हॉट अवतार में दिखीं अनुष्का शर्मा
विराट कोहली के साथ शादीशुदा जिंदगी पर बोलीं अनुष्का शर्मा, काम के बीच निकाल लेते हैं पर्सनल स्पेस
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…