सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है लेकिन इससे पहले अनुष्का शर्मा और वरुण धवन बॉलीवुड सितारों को सुई धागा चैलेंज देते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब राजकुमार राव ने भी इस चैलेंज को पूरा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्त्री श्रद्धा कपूर को इस चैलेंज को करने की चुनौती दी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 23 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. दोनों ही कलाकर जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी के साथ इन दिनों बॉलीवुड सितारों को वरुण अनुष्का सुई धागा चैलेंज देते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस चैलेंज को पूरा कर लिया है और अब अनिल कपूर ने इस चैलेंज को पूरा कर राजकुमार राव को सुई धागा चैलेंज दिया है. राजकुमार राव ने भी इस चैलेंज को चुनौती की तरह लेते हुए सुई में धागा डाल दिया और अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
राजकुमार राव ने कुछ ही सेकेंड में सुई धागा चैलेंज पूरा कर लिया और इसके बाद स्त्री में अपनी को स्टार श्रद्धा कपूर को ये चैलेंज दे दिया अब इंतजार है श्रद्धा कपूर के वीडियो का कि वो सुई धागा चैलेंज पूरा कर पाती हैं या नहीं. राजकुमार राव ने इस वीडियो में कहा कि स्त्री में टेलर बनने का उन्हें फायदा हुआ है कि वो सुई में धागा डालने में कामयाब हो गए. बता दें हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री रिलीज हुई जिसमें बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया अब भी भी स्त्री की कमाई बरकरार है.
वहीं बात अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई दागा की करें तो वो 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का ट्रेलर, गाने तो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं अब देखना होगा अनुष्का ममता और वरुण मौजी के किरदार में दोनों की दमदार जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है.
Thank you @AnilKapoor sir for nominating me. All the best @Varun_dvn & @AnushkaSharma for #SuiDhaaga. Can’t wait to watch it. I nominate @ShraddhaKapoor for the #SuiDhaagaChallenge. pic.twitter.com/AThsMKB8Re
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 25, 2018