बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म सुई धागा को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आ रही है. सुई धागा स्टार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी फिल्मों को लेकर कल कुछ सरप्राइज देनें जा रहे हैं.
वीडियो में वरुण कहते नजर आ रहे हैं ‘कल ना पोस्टर होगा, ना ट्रेलर होगा और ना गाना होगा’ कल कुछ अलग लेकर आ रहे हैं. वीडियो में अनुष्का शर्मा सुई धागे की कसम खा कर कल कुछ धमाकेदार सरप्राइस अपने फैंस के लिए लेकर आ रही हैं. अब वो क्या होगा ये तो हमें भी नहीं पता लेकिन जो भी होगा जरुर कुछ धमाकेदार होगा.
खबरों की माने तो कल सुई धाना फिल्म का स्टार प्रमोशन शुरु कर सकते हैं. दराअसल कल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे है. तो फिल्म से जुड़ी यूनिट ने इसी दिन से अपने फिल्म को प्रमोट करना तय किया है, क्योंकि फिल्म सुई धागा उद्यमिता और आत्मनिर्भरता के सशक्त प्रभाव की कहानी बताई जा रही है. फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होगी.
फिल्म में वरुण धवन एक दर्जी के किरदार में नजर आएंगें और अनुष्का शर्मा इम्ब्रॉइडरी का काम करती हैं. ऐसे में फिल्म को प्रमोट करने के लिए इससे सही दिन और कोई नहीं हो सकता था. खबरों तो ये भी आ रही हैं कि, सुई धागा के प्रमोशन के लिए इसकी टीम देश भर के करीब 10 शहरों में घूमेगी. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के साथ-साथ दोनों ही स्टार भारत में विभिन्न प्रकार की हस्थकलाओं को बढा़वा देने की अपील भी करेगें. अब सच क्या है यो तो कल ही पता चल पाएगा, कि स्टार फिल्म का प्रमोशन शुरु कर रहे हैं. या कुछ और सरप्राइस लेकर आ रहे हैं.
वरुण धवन ने अनुष्का शर्मा के साथ ममता और मौजी का लेटेस्ट लुक शेयर कर बताई सुई धागा की रिलीज डेट
सुई धागा के सेट पर वरुण धवन के साथ मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…