Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga first poster: सुई धागा पोस्टर में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का दिखा देसी अंदाज, ट्रेलर रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

Sui Dhaaga first poster: सुई धागा पोस्टर में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का दिखा देसी अंदाज, ट्रेलर रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

Sui Dhaaga first poster: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर के साथ ही सुई धागा के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. सुई धागा का ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. सुई धागा फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
sui-dhaaga-poster
  • August 10, 2018 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का लेट्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर के साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. सुई धागा का 13 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. सुई धागा का पोस्टर शेयर करते हुए वरुण धवन ने कमेंट में लिखा है. ‘बड़े मौज से पेश करते हैं हम सुई धागा मेड इन इंडिया का पहला पोस्टर! अब ट्रेलर के लिए ज़्यादा वक़्त नहीं बचा! ट्रेलर रिलीज होगा 13 अगस्त को देखना न भूलना मत’.

सुई धागा के पोस्टर में देसी वरुण अनुष्का का देसी अंदाज नजर आ रहा है. पोस्टर में वरुण धवन दर्जी के रुप में नजर आ रही हैं वहीं उनुष्का शर्मा सीधी साधी महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. सुई धागा के पोस्टर में चोरो तरफ सिलाई का सामान नजर आ रहा है, वरुण इंचिटेप गले में डाले मशीन पर बैठे हैं और अनुष्का शर्मा उनके पीछे खड़ी हैं. पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, हाल ही में फिल्म के लोगो लॉन्च किया गया था. लोगो में देश के 15 कलाकारों ने मिल कर बनाया, जिसमें से सिर्फ एक सलेक्ट हुआ. देश के अलग अलग राज्य से एक से बढकर एक लोगो तैयार किया गया था. कश्‍मीर की कशीदा और सोजनी से, पंजाब की फुलकारी से, उत्तर प्रदेश की फूलपट्टी से, लखनऊ की जरदोजी, राजस्‍थान की आरी, बंजारा और गोटा पट्टी जैसी कई लोक कलाओं से सुई धागा के लोगो को तैयार करवाया गया है. सुई धागा फिल्म में पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. सुई धागा 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में वरुण और अनुष्का शर्मा ममता और मौजी के किरदार में नजर आएंगे.

देश भर के 15 कलाकारों ने बनाया वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा का लोगो और सेलेक्ट हुआ एक

फिल्म सुई धागा के सेट से सामने आया अनुष्का शर्मा का देसी लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Tags

Advertisement