Sui Dhaaga Trailer Review: आम आदमी की आकांक्षा की उड़ान है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा का ट्रेलर

Sui Dhaaga Trailer Review: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म सुई धागा (Sui Dhaaga) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अनुष्का शर्मा -वरुण धवन की सुई धागा का ट्रेलर रिव्यू की बात करें तो सुई धागा का ट्रेलर कॉमेडी की चाशनी में आम आदमी की कामयाबी की कहानी पर आधारित है. बता दें कि सुई धागा 28 सितंबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Sui Dhaaga Trailer Review: आम आदमी की आकांक्षा की उड़ान है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा का ट्रेलर

Aanchal Pandey

  • August 13, 2018 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sui Dhaaga Trailer Review सुई धागा की शूटिंग के फोटोज के जरिए जब फिल्म का पहला लुक आया था, तभी से लग रहा था कि आम आदमी की कहानी होगी.साइकिल पर पैडल मारते मूंछें बढ़ाए वरुण धवन और साड़ी का पल्लू से पूरा सर ढ़के और मुंह से दबाए पीछे बैठी अनुष्का शर्मा.यूं तो फिल्म के टाइटल से ही कहानी पता चल रही थी, लेकिन ट्रेलर ने तो पूरी कहानी ही बयां कर दी है.

फिल्म की कहानी एक पुश्तैनी टेलरिंग वाले खानदान के लड़के मौजी (वरुण धवन), जो दादा छज्जूलाल का बिजनेस बर्बाद होने पर एक टैक्सटाइल कंपनी या शोरूम में नौकरी कर लेता है.उसकी पत्नी ममता के रोल में अनुष्का शर्मा, जब मौजी का मालिक उसकी बार बार बेइज्जती करता है, तो ममता उसे बर्दाश्त नहीं कर पाती और उसे अपना बिजनेस करने को प्रेरित करती है.मौजी के पिता के रोल में हैं रघुबीर यादव, जो अपने बीमार बीवी के चलते बेटे को ये रिस्क लेने से रोकता है.लेकिन एक दिन अपनी कड़ी मेहनत और बीवी की कोशिशों से मौजी अपना सपना पूरा कर लेता है और टैक्सटाइल कंपनी का मालिक बन जाता है, जिसका नाम रखता है- ‘सुई धागा, मेड इन इंडिया’.

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग एमपी के कस्बे चंदेरी में हुई है, जो अपने चंदेरी के काम के लिए दुनियां भर में मशहूर है.फिल्म भले ही यशराज बैनर के तले रिलीज हो रही है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर हैं शरत कटारिया, जो इससे पहले आम निम्न मध्यमवर्गीय किरदारों को लेकर ‘दम लगाके हईशा’ जैसी फिल्म बना चुके हैं.सो गांव, कस्बों, छोटो शहरों की जिंदगी और वहां के लोगों को पहनावे, बोली और तौर तरीकों को बखूबी समझते हैं.फिल्म के ट्रेलर में ये दिखता भी है.ट्रेलर में वरुण धवन सूत्रधार के रोल में भी हैं और उनका अंदाज बताता है कि ये सक्सेज स्टोरी हलकी फुलकी कॉमेडी के कलेवर में पेश की गई है.

हालांकि वरुण धवन छोटे शहर के लड़के का रोल बखूबी से बद्रीनाथ की दुल्हनियां में कर चुके हैं, लेकिन उसमें उनका पूरा फोकस लड़की सैट करने पर था, इसमें वो ल़ड़की के साथ मिलकर बिजनेस सैट करने पर लगाएंगे, सो जुड़वां जैसी मस्ती करने का मौका कम ही होगा.उसी तरह अनुष्का शर्मा भी रब ने बना दी जोड़ी, मटरू की बिजली का मंडोला, और सुल्तान में गांव या कस्बे की लड़की का रोल कर चुकी हैं.लेकिन उन सबमें उनका किरदार या तो शहरीपन लिए था, जबकि फिल्लौरी 1919 की स्टोरी थी.ऐसे में सुई धागा में वो छोटे कस्बे की एक आम बहू बनीं हैं, जो हमेशा सर पर पल्ला रखती है, पूरे दिन भाग भाग कर घर के रोजमर्रा के काम करती है और पति को कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देती है.

इसलिए वरुण और अनुष्का दोनों के लिए ये रोल काफी अलग है, शायद इसी चैलेंज के चलते वो काम भी कर रहे हैं.अनु मलिक का म्यूजिक है, बैक टू बैक उनके म्यूजिक की तीन फिल्में अरसे बाद आ रही हैं पलटन, बत्ती गुल मीटर चालू व सुई और धागा.इस फिल्म को मेक इन इंडिया के जरिए बीएम मोदी से और खादी के जरिए गांधीजी से भी जोड़ दिया गया है.फिल्म की रिलीज भी खास तारीखों में रखी गई है, 28 सितम्बर को फिल्म रिलीज होगी, यूं उस दिन भगत सिंह की जयंती होती है, लेकिन डायरेक्टर का टारगेट 2 अक्टूबर की गांधी जयंती है क्योंकि उस दिन से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न पूरे देश में शुरू होने वाला है जो पूरी साल चलेगा.ऐसे में दो तीन हफ्ते भी उस खुमार का लाभ इस फिल्म को मिला तो वारे न्यारे हो सकते हैं.

Sui Dhaaga Trailer: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Sui Dhaaga Trailer Release Live Update: सुई धागा ट्रेलर रिलीज से पहले वरुण धवन-अनुष्का शर्मा ने जारी किया ये मजेदार वीडियो

Sui Dhaaga first poster: सुई धागा पोस्टर में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का दिखा देसी अंदाज, ट्रेलर रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

Tags

Advertisement