Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Song Khatar Patar: अनुष्का शर्मा-वरुण धवन की फिल्म सुई धागा का गाना खटर पटर रिलीज

Sui Dhaaga Song Khatar Patar: अनुष्का शर्मा-वरुण धवन की फिल्म सुई धागा का गाना खटर पटर रिलीज

Sui Dhaaga Song Khatar Patar: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का लेटेस्ट सॉन्ग खटर पटर रिलीज हो गया है. गाने में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपना नया रोजगार शउऱउ करते नजर आ रहे हैं. गाने में वरुण और अनुष्का की लव केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. सुई धागा मेड इन इंडिया 28 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

Advertisement
Sui-Dhaaga-Song-Khatar-Patar
  • September 9, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ नया गाना खटर पटर रिलीज हो गया है. गाने में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपना नया रोजगार शुरु करते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल खटर पटर का मतलब है लगातार कुछ खिट पिट की आवाज आते रहना.

असल में यह सुई धागा फिल्म एक दर्जी के स्टार्ट अप के बारे में है. इसमें मुख्य कलाकार लगातार अपनी सिलाई मशीन चलाते रहते हैं. इसकी वजह से खटर पटर होती रहती हैं इसी थीम पर ये गाना आधारित है. खटर पटर गाने को सिंगर पापोन ने गाया है. खटर पटर गाने का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है जबकि बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं. ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ 28 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

बता दें कि, सुई धागा के लेटेस्ट गाने खटर पटर में  में ममता उर्फ अनुष्का शर्मा और मौजी उर्फ वरुण धवन के सफर की नई शुरुआत नजर आ रही है. दोनों अपना नया रोजगार शुरु करते नजर आ रहे हैं. सुई धागा फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में फिल्म की कहानी को बखूबी बयां किया गया है. खटर पटर गाने में वरुण धवन का देसी अंदाज नजर आ रहा है. वहीं पहली बार अनुष्का नॉन ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. सुई धागा फिल्म यशराज बैनर तले बन रही फिल्म है. पहली बार पर्दे पर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आने वाली है. 

सुई धागा की ममता अनुष्का शर्मा बल्जिंग डिस्क से पीड़ित, जानिए इस गंभीर बीमारी के लक्षण

Sui Dhaaga Song Chaav Laaga: बस के पीछे दौड़ते वरुण धवन ने की अनुष्का शर्मा को पकड़ने की कोशिश

Tags

Advertisement