Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Song Chaav Laaga Social Reaction: अनुष्का शर्मा की सुई धागा का गाना चाव लागा फैंस को आया पसंद

Sui Dhaaga Song Chaav Laaga Social Reaction: अनुष्का शर्मा की सुई धागा का गाना चाव लागा फैंस को आया पसंद

Sui Dhaaga Song Chaav Laaga Social Reaction: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया का आज पहला गाना चाव लागा रिलीज हो गया है. गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस सुई धागा फिल्म की जमकर तारिफ कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
anushka-sharma-and-varun-dhawan-sui-dhaga
  • August 27, 2018 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया का आज पहला गाना चाव लागा रिलीज हो गया है. गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के फैंस लवली, सुपरब, अमेजिंग सुपर सॉन्ग जैसे कमेंट कर रहे हैं. सुई धागा के पहला गाना रिलीज होने बाद ही से ही फैंस में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है.

चाव लागा गाने में ममता और मौजी के लाइफ के खूबसूरत संघर्ष को बखूबी से दिखाया गया है. चाव लागा गाने के सिंगर पापोन और अनुमलिक ने आवाज दी है. गाने के देखने के बाद कहा जा सकता है कि पहली बार पर्दे पर वरुण धवनऔर अनुष्का शर्मा की जोड़ी हिट साबित होगी. सुई धागा फिल्म का अब तक गाना और ट्रेलर और लोगो वीडियो रिलीज किये जा चुके हैं.

सुई धागा फिल्म का लोगो वीडियो काफी जबरदस्त था. 15 अलग अलग राज्य के हस्तशिल्प कारीगरों ने अपने कला को बखूबी से कपड़े पर उतारा था. सुई धागा फिल्म का कहानी की बात करें तो वरुण और अनुष्का की फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया’ आत्मनिर्भरता के जरिये प्यार और सम्मान पाने की कहानी है. आत्मनिर्भरता की भावना का उत्सव मनाने वाली यह दिल को छू लेने वाली फिल्म है. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की जोड़ी मनीष शर्मा और शरत कटारिया किया है. सुई धागा फिल्म यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन है. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Sui Dhaaga Song Chaav Laaga Social Reaction Varun Dhawan, Anushka Sharma Varun Dhawan Made in India

https://twitter.com/Anushkastan/status/1033985685672218624

https://twitter.com/Varundvnclub_/status/1033986410296967168

https://twitter.com/artii08/status/1033989734169624576

Sui Dhaaga Song Chaav Laaga: बस के पीछे दौड़ते वरुण धवन ने की अनुष्का शर्मा को पकड़ने की कोशिश

Sui Dhaaga Trailer: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement