• होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Song Chaav Laaga: बस के पीछे दौड़ते वरुण धवन ने की अनुष्का शर्मा को पकड़ने की कोशिश

Sui Dhaaga Song Chaav Laaga: बस के पीछे दौड़ते वरुण धवन ने की अनुष्का शर्मा को पकड़ने की कोशिश

Sui Dhaaga Song Chaav Laaga: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा-मेड इन इंडिया का पहला गाना चाव लागा रिलीज हो गया है. गाने में ममता यानी अनुष्का और मौजी- वरुण के सफर के बारे में दिखाया गया है. 28 सितंबर को रिलीज हो रही सुई धागा में पहली बार एक दूसरे के साथ नजर आएंगे.

sui dhaga made in india chaav laaga song released
inkhbar News
  • August 27, 2018 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा-मेड इन इंडिया का पहला गाना चाव लागा रिलीज हो चुका है. ममता और मौजी के खूबसूरत और संघर्ष भरे सफर को गाने में दिखाया गया है. छोटी छोटी चीजों से कैसे प्यार करते है ये ममता उर्फ अनुष्का और मौजी उर्फ वरुण से सीखिए.

मौजी का बार बार अपने मालिक द्वारा अपमान होते देखना ममता के लिए आसान नहीं है. इसलिए दोनों अब मिलकर अपना खुद सुई धागा का बिजनेस करते हैं. जिसमें दोनों परेशानियों, तकलीफो लेकिन एक दूसरे का खूबसूरती से साथ देते हुए आगे बढ़ते है. बस में धक्के खाते हुए दोनों अपनी मंजिल पर पहुंचना चाहते है. दोनों बुनकारों से कपड़ा खरीद अपनी जिंदगी का नया सफर शुरु करते है

गाना हर वो छोटी चीजों के बारे में है जिसे हम अनदेखा कर देते है. फेमस सिंगर पापोन और अनुमलिक ने चाव लागा गाने को आवाज दी है. 28 सितबंर को रिलीज हो रही फिल्म सुई धागा में भारत के बुनकारों और हस्तशिल्प की कला को दिखाया जाएगा जिसे आज भी कई देशों और शहरों में पसंद किया जाता है. फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का को उनके रोल के लिए ट्रॉल करना शुरु कर दिया है.

Chaav Laaga Song, Sui Dhaaga – Made in India Anushka Sharma Varun Dhawan

सुई धागा में वरुण धवन के साथ काम करने से अनुष्का शर्मा ने ली सिलाई कढ़ाई की जबरदस्त ट्रेनिंग

अनुष्का शर्मा की सुई धागा के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाए ऐसे मीम्स, हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा

Tags