Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Poster: सुई धागा के नए पोस्टर में अपनी लाइफ और बिजनेस पार्टनर अनुष्का शर्मा को निहारते दिखे वरुण धवन

Sui Dhaaga Poster: सुई धागा के नए पोस्टर में अपनी लाइफ और बिजनेस पार्टनर अनुष्का शर्मा को निहारते दिखे वरुण धवन

Sui Dhaaga Poster: एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपनी अगली फिल्म सुई धागा का नया पोस्टर रिलीज किया है. अपनी लाइफ और बिजनेस पार्टनर ममता को निहारते मौजी की इस खूबसूरत फोटो से आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. 28 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म सुई धागा में दोनों पहली बार साथ में नजर आएंगे.

Advertisement
varun dhawan and anushka sharma's sui dhaaga new poster released, 28 september movie will release
  • September 10, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 28 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म से पहले वरुण और अनुष्का अपनी सुई धागा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म से उनका नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है. अपनी खूबसूरत पत्नी और बिजनेस पार्टनर ममता को निहारते मौजी उनमें कहीं खो से गए है.

तो अनुष्का भी खुद को साइकिल पर बैठा देख मुस्कुराती नजर आ रही है. फिल्म में दोनों पहली बार साथ दिखाई देने वाले हैं जो पति पत्नी की भूमिका में नजर आएंगे. लाइफ पार्टनर से बिजनेस पार्टनर बन चुके ममता और मौजी की कहानी संघर्ष से भरी हैं जो अपनी पहचान बनाने के लिए खुद का सुई धागा का बिजनेस करना शुरु करते है.

मौजी वरुण टेलर का काम करते हैं तो ममता अनुष्का कढ़ाई बुनाई का काम करती है. दोनों मिलकर अपना खुद का बिजनेस शुरु करते है. शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म सुई धागा के साथ वरुण धवन पहली बार यशराज फिल्मस के साथ काम कर रहे है. फिल्म से पहले ही वरुण और अनुष्का की जोड़ी को भी फैंस से ढेरो प्यार मिल रहा है. हालांकि, फिल्म में अनुष्का को अपने रोल के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल होना पड़ा.

डेविड धवन एक बार फिर से बेटे वरूण धवन के लिए बनाएंगे नंबर 1 सीरीज, सारा अली खान के साथ बन सकती है जोड़ी !

Sui Dhaaga Song Khatar Patar: अनुष्का शर्मा-वरुण धवन की फिल्म सुई धागा का गाना खटर पटर रिलीज

Tags

Advertisement