Sui Dhaaga Critics Review Live Updates: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया (Sui Dhaaga Made in India) को फिल्म समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले हैं. इतना ही नहीं खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने ट्वीट कर वरुण-अनुष्का को फिल्म सुई धागा को लेकर शुभकामनाएं दी हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sui Dhaaga Critic Reviews Live Updates: वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया (Sui Dhaaga Made in India) आज 21 सितंबर 2018 रिलीज हो चुकी है. जहां एक ओर फिल्म फैन्स और सितारों का दिल जीतने में कामयाब हुई है वहीं दूसरी ओर फिल्म समीक्षकों से भी सुई धागा को शानदार रिव्यू मिले हैं. सुई धागा को फिल्म समीक्षकों (Film Critics) से 3.5 स्टार तक मिले हैं.
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा इंडिया में 2500 स्क्रिन्स पर और विदेशों में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. कुल मिलाकर यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया वर्ल्डवाइड 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म को समीक्षकों से मिले रिव्यू को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुई धागा बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिग कर सकती है. बता दें कि शरत कटारिया निर्देशित फिल्म सुई धागा की कहानी बेरोजगार से लेकर खुद के रोजगार तक की दो इंसान की कहानी बयां करती है. अब देखना यह है कि मौजी और ममता की सुई धागा मेड इन इंडिया बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.
Sui Dhaaga Critics Reactions Live Updates: