Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Box Office Collection Prediction: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की सुई धागा पहले दिन कर सकती है 9 करोड़ की कमाई

Sui Dhaaga Box Office Collection Prediction: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की सुई धागा पहले दिन कर सकती है 9 करोड़ की कमाई

Sui Dhaaga Box Office Collection Prediction: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा इस शुक्रवार 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया गया है ऐसे में पहले दिन इसके 8 से 9 करोड़ तक कमाने की उम्मीद है. ममता और मौजी की कहानी लाइफ पार्टनर से बिजनेस पार्टनर बनने तक की है जो सिलाई कढ़ाई के जरिए कैसे अपना खुद का कपड़े बनाकर अपना संघर्ष भरा जीवन लड़ते है.

Advertisement
anushka sharma varun dhawan sui dhaaga made in india may earn 9 crores on day 1
  • September 27, 2018 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया इस शुक्रवार को सुई धागा बॉक्स ऑफिस रिलीज होने वाली है जिसकी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मीद है. सुई धागा फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू सर्टिफिकेट भी मिल चुका है, और इसलिए यह सभी उम्र के के दर्शकों द्वारा देखी जा सकती है. शरत कटारिया द्वारा निर्देशित, सुई धागा में सबसे फेमस नई जेनरेशन के स्टार्स वरुण और अनुष्का फिल्म में शामिल हैं जिससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पहले दिन 8 से 9 करोड़ रुपए तक कमा सकती है.

भारत में करीब 2,200 स्क्रीन्स में पर एक साथ बॉक्स ऑफिस रिलीज हो रही सुई धागा पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत कमाई इकट्ठा होने की उम्मीद है. फिल्म से उम्मीद है कि कलाकारों के साथ और एक अच्छी कहानी के साथ दोनों के शानदार प्रदर्शन पर फिल्म को वीकेंड में भी भारी कमाई हो सकती है. अगर फिल्म सुई धागा को फिल्म समीक्षक द्वारा और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी से अच्छे रिव्यू मिलते है, तो सुई धागा पहले हफ्ते में 30-32 करोड़ रुपये से कम नहीं कमाएगी.

हालांकि, वरुण और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा भी रिलीज हो रही है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और राधिका मदान मुख्य रोल में है लेकिन सुई धागा के साथ इसकी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. फिल्म के गानों और ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त प्यार मिला है. अब दर्शकों को बस फिल्म देखने का इंतजार है.

कैटरीना कैफ ने सुई धागा चैलेंज पूरा करके होश उड़ा दिए, देखिए वीडियो

सुई धागा प्रमोशन के दौरान वरुण धवन के पीछे साइकल पर सवार दिखीं अनुष्का शर्मा

Tags

Advertisement