Sui Dhaaga Box Office Collection Day 4 Live Updates: अनुष्का शर्मा-वरूण धवन की फिल्म सुई धागा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार है. सुई धागा फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8:30 करोड़ की शानदार कमाई, तो वहीं दूसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये और रविवार को तीसरे दिन करीब 16 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाय है. कयास लगाया जा रहा है कि चौथे भी फिल्म सुई धागा अच्छी कमाई कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2018 को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म सुई धागा रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वरुण धवन की सुई धागा ने पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म सुई धागा ने पहले वीकेंड पर 36 करोड़ से ऊपर कमाई कर दिखाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म चौथे दिन यानि सोमवार को 12 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है.
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा ने दूसरे दिन शनिवार को 12.25 करोड़ की कमाई करते हुई बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाया था. फिल्म ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 20.55 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है. अब खबर आ रही है कि फिल्म सुई धागा ने रविवार को यानि तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 16 करोड़ रुपए जुटा लिए है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर यानि सिर्फ 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपए से ऊपर का शानदार बिजनेस कर दिखाया है.
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा करीब 2200 स्क्रिन्स पर रिलीज की गई है. फिल्म सुई धागा का बजट 30 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है, अगर ऐसा है तो फिल्म सिर्फ 3 दिनों में अपनी लागत निकाल चुकी है. बता दें कि फिल्म में अनुष्का शर्मा देसी अवतार में नजर आ रही हैं, तो वहीं वरूण धवन भी देसी मौजी के किरदार को दर्शक कापी पसंद कर रहे हैं.
#SuiDhaaga should have ₹ 35 cr [+/-] opening weekend, as per current trending… As mentioned earlier, the evening shows on Day 4 [Mon] should witness momentum, while Day 5 [Tue] – a national holiday [Gandhi Jayanti] – should record big numbers again.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2018
#SuiDhaaga zooms upwards on Day 2… Catches speed at metros and mass belt… The target audience [families] have taken to the film, thus converting into increased footfalls… Expect a SOLID Day 3… Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr. Total: ₹ 20.55 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2018