बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा इस शुक्रवार 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ममता और मौजी का संघर्ष और दिल छू लेने वाली कहानी फैंस को काफी पंसद आ रही है. करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई वरुण और अनुष्का की सुई धागा ने पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के दूसरे दिन इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद है.
सुई धागा का सफर ममता और मौजी के लिए भले ही मुश्किल हो लेकिन अपने बेरोजगार होने से खुद का रोजगार शुरु करने का सपना आखिरकार पूरा होता है. फिल्म में वरुण मौजी के करिदार में नजर आ रहे हैं जो सिलाई का अच्छा काम जानता है लेकिन उसके पास खुद की सिलाई मशीन खरीदने के पैसे नहीं है. वहीं अनुष्का शर्मा ममता के रोल में है जो मौजी को यूं इस तरह अपने मालिकों के आगे काम के लिए झुकना और हर समय मालिकों द्वारा मौजी का अपमान करते हुए नहीं देख पाती.
जिसके बाद मौजी अपने डिजाइन को सिलाई कढ़ाई की प्रतियोगिता में भेजता है. जिसके बाद शुरु होती है इनका असली सफर. अपने खुद के कपड़े बनाने और उसे खुद के नाम से बेचने का सफर. सुई धागा मेड इन इंडिया के नाम से दोनों आखिरकार अपने सपने को पूरा करते है. फिल्म में अनुष्का और वरुण की कहानी को देखकर आपको भी अपने छोटे सपनों को पूरा करने का हौसला मिलेगा.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…