Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Box Office Collection Day 1: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की सुई धागा ने पहले दिन कमाए 8.30 करोड़

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 1: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की सुई धागा ने पहले दिन कमाए 8.30 करोड़

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 1: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा शुक्रवार 28 सितंबर 2018 को रिलीज हो चुकी है. सुई धागा में ममता और मौजी की के रूप में वरुण धवन-अनुष्का की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है. सुई धागा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.30 करोड़ की कमाई कर शानदार ओपनिंग की है. अब दूसरे दिन इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद है.

Advertisement
Varun Dhawan Anushka Sharma film Sui Dhaaga Box Office collection.jpg ATTACHMENT DETAILS varun Dhawan Anushka Sharma film Sui Dhaaga Box Office collection
  • September 28, 2018 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sui Dhaaga Box Office Collection Day 1 Live Update: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया (Sui Dhaaga Made in India) आज बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म सुई धागा के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में दर्शकों की भीड़ देखकर पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 8.30 करोड़ रुपए के आस-पास कमाई की है.

वरुण धवन की फिल्म सुई धागा भारत में करीब 2,200 स्क्रीन्स में पर एक साथ बॉक्स ऑफिस रिलीज हो रही है. सुई धागा फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने का अनुमान है. इतना ही नहीं फिल्म रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन सुई धागा की कमाई में खासा इजाफा देखा जा सकता है. दरअसल, फिल्म रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन शनिवार और रविवार वीकेंड के चलते इसका सीधा फायदा सुई धागा को मिल सकता है.

बता दें कि शरत कटारिया निर्देशित फिल्म सुई धागा की कहानी बेरोजगार से लेकर खुद के रोजगार तक की दो इंसान की कहानी बयां करती है. फिल्म सुई धागा में वरुण और अनुष्का ठेठ देसी लुक में नजर आ रहे हैं जो बिना मेकअप और गर्मी धूल पसीने में अपना खुद का बिजनेस शुरु करने की ठानते है. फिल्म में वरुण धवन मौजी का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं अनुष्का उनकी पत्नी ममता का किरदार निभा रही हैं.

Sui Dhaaga Movie Review: पक्के धागे से बुना है अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की सुई धागा का सफर

Sui Dhaaga:सुई धागा की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का जलवा

 

Tags

Advertisement