Suhana Khan नई दिल्ली, Suhana Khan शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ने अब तक तो बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है पर अभी से उनकी फैन फॉलोविंग किसी स्टार से कम नहीं है. अपने इन्हीं फॉलोवर्स के लिए सुहाना का एक और नया लुक निकल कर आया है. जिसे देख फैंस उनके लिए तारीफ के […]
नई दिल्ली, Suhana Khan शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ने अब तक तो बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है पर अभी से उनकी फैन फॉलोविंग किसी स्टार से कम नहीं है. अपने इन्हीं फॉलोवर्स के लिए सुहाना का एक और नया लुक निकल कर आया है. जिसे देख फैंस उनके लिए तारीफ के शब्द गुनगुना रहे हैं.
वैसे तो फैंस ने काफी बार सुहाना को कई सिज़लिंग ड्रेसेस में देखा ही है पर इस बार वह जिस तरह के अवतार में नज़र आयीं वो कुछ नया है. उन्होंने लाल रंग की साड़ी से इस बार सभी को इम्प्रेस किया है. माथे पर बिंदी, कानों में झुमके पहन कर उनका ये देसी अवतार और भी खूबसूरत है. जिसे देख सोशल मीडिया यूज़र्स अब सुहाना पर दिल हारते नज़र आ रहे हैं.
शाहरुख़ की लाडली बेटी सुहाना की इन नयी तस्वीरों से अब इंटरनेट पर तहलका मच चुका है. जहां कई फैन क्लब्स ने सुहाना की इन फोटोज को शेयर किया है. आपको बता दें, तस्वीरों में दिख रही ये साड़ी मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की है. जो काफी स्टन्निंग और क्लासी लुक में दिख रही है. लाल साड़ी को उन्होंने लाल ब्लाउज के साथ ही पहना जिसे उन्होंने कानों में झुमकों के साथ कॉम्पलिमेंट किया.
उनकी इन तस्वीरों से ज़ाहिर है की कैसे वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं. अब तक उनकी इन तस्वीरों पर चार लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. जहां फैंस भी उनकी खूबसूरती को कॉम्पलिमेंट करने के लिए काफी अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहें हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर