Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: वोग मैगजीन फोटोशूट में सुहाना खान पहले हो गई थीं नर्वस, पापा शाहरुख खान ने किया था वीडियो कॉल

VIDEO: वोग मैगजीन फोटोशूट में सुहाना खान पहले हो गई थीं नर्वस, पापा शाहरुख खान ने किया था वीडियो कॉल

Suhana Khan on Vogue: वोग इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर जगह बनाने वाली सुहाना खान सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. इस बीच सुहाना खान का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह नर्वस दिखाई दे रही थीं. इस बीच पापा शाहरुख खान ने सुहाना खान को कॉल किया और उनकाहौसला अफजाही किया.

Advertisement
Suhana Khan Vogue Magazine photoshoot Video
  • August 3, 2018 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों वोग मैगजीन के कवर पर जगह मिली. जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुहाना खान की वोग मैगजीन फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है. इसी बीच सुहाना खान की वोग इंडिया मैगजीन के बैकस्टेज का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे सुहाना खान के फोटोशूट के समय तैयारियां की गई थी.

इस वीडियो में सुहाना खान नर्वस दिखाई दे रही थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुहाना खान कितनी घबराई हुई थीं. वह पहले फोटोशुट में घबराती हैं. जिसके बाद वह थोड़ा स्माइल करती हैं और पोज देने में घबराई व डरी डरी दिख रही हैं. जिसके बाद उन्हें स्टेज पर मौजूद लोग चियर करते हैं और फिर वह नॉर्मल होती हैं. वोग मैगजीन फोटोशूट के बाद कई तरह की वीडियो और फोटोज सामने आईं थी जिसमें सुहाना खान काफी सेक्सी नजर आ रही थीं.

मीडिया के मुताबिक सुहाना खान के पहले फोटोशूट के समय उनके पापा शाहरुख खान वीडियो कॉल के जरिए सेट पर मौजूद थें. शाहरुख खान ने बेटी का ख्याल रखते हुए वीडियो कॉल की और उन्हें हौसला भी दिया था. बता दें यह फोटोशूट सुहाना का पहला फोटोशूट था. वोग मैगजीन को दिया इंटरव्यू भी उनके लिए पहला ही था. सुहाना खान पहले घबराई जरूर थी लेकिन बाद में वह जबरदस्त पोज देती दिखाई दे गईं.

https://www.instagram.com/p/BmAoqqtFbK3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

जाह्नवी कपूर और सुहाना खान के वोग मैगजीन कवर पर छपने के बाद जनता ने कहा- तैमूर अली खान भी छाप दो

सोशल मीडिया ने पूछा- ऐसा क्या काम किया शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने की वोग मैग्जीन कवर पर छप गईं

https://www.youtube.com/watch?v=eq0OKvagsb8

Tags

Advertisement