Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vogue Magazine की कवर गर्ल बनी सुहाना खान, ग्लैमरस अवतार ने जाह्नवी कपूर को दी मात

Vogue Magazine की कवर गर्ल बनी सुहाना खान, ग्लैमरस अवतार ने जाह्नवी कपूर को दी मात

बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान ने वोग मैगजीन के साथ अपना पहला फोटोशूट कराया है. गौरी खान ने ट्विटर पर Vouge Magzine की कवर गर्ल बनी सुहानी की एक फोटो शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा. वहीं शाहरुख भी बेटी सुहाना को एक बार फिर से अपने हाथों में उठाकर खुशी महसूस कर रहे है. सुहाना खान का लेटेस्ट फोटोशूट में उनका ग्लैमरस अवतार फैंस को पसंद आएगा.

Advertisement
Suhana Khan Vogue Magazine photoshoot Video
  • August 1, 2018 2:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने आखिरकार ग्लैमर की दुनिया में दस्तक दे ही दी. वोग मैगजीन के साथ सुहाना खान ने अपना पहला फोटोशूट कराया है जिसकी फोटो मां गौरी खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. वोग इंडिया ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सुहाना के फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है.

ग्लैमरस, हाई हील्स, अलग अलग शॉर्ट ड्रेस तो ऑफ शोल्डर वनपीस गाउन में सुहाना का स्टाइलिश लुक और ग्लैमरस अवतार में फैंस उनकी ब्यूटी देख हैरान हो जाएंगे. सिंपल और ग्लैमरस लुक के साथ ही सुहाना की अदाए सबको मार ही डालेंगी. स्टार किड सुहाना खान वोग मैगजीन के अगस्त अंक की कवर गर्ल बनी है.

इस खुशी को शाहरुख खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर कहा- सुहाना को फिर से मेरी बाहों में पकड़वाने के लिए वोग के लिए धन्यवाद. हैलो सुहाना खान! जाह्नवी कपूर के वोग मैगजीन शूट के बाद अब सुहाना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. सुहाना खान का ग्लैमरस अवतार को देख उनके फैंस भी बोल उठेंगे मां गौरी से ज्यादा खूबसूरत है.

जाह्नवी कपूर के पहले फोटोशूट के बाद उन्होंने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. अब फैंस को सुहाना से भी उम्मीदें हैं कि वो भी जल्द बॉलीवुड में नजर आएंगी और पापा शाहरुख खान का नाम रोशन करेंगी. लेकिन सुहाना खान फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म की बात करें, वह अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी कर चुके है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

https://www.instagram.com/p/Bl6CpYuFnzk/?hl=en&tagged=suhana

https://www.instagram.com/p/Bl58hb5jxXh/?hl=en&taken-by=vogueindia

https://www.instagram.com/p/Bl6V0qclR_x/?hl=en&taken-by=pinkvilla

https://www.instagram.com/p/Bl58rBqhZVg/?hl=en&taken-by=vogueindia

Suhana Khan Photos: सुहाना खान ने फिर शेयर की हॉट वाली फोटो, इस बार मॉम गौरी खान के साथ आईं नजर

गौरी खान ने बेटी सुहाना खान के साथ शेयर की फोटो, फैन्स ने मां को बताया ज्यादा खूबसूरत

Tags

Advertisement