Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Suhana Khan Aaryan Khan Photo: नए साल की तैयारी में लगीं गौरी खान ने सुहाना और बेटे आर्यन खान की शेयर की ये सुपर कूल फोटो

Suhana Khan Aaryan Khan Photo: नए साल की तैयारी में लगीं गौरी खान ने सुहाना और बेटे आर्यन खान की शेयर की ये सुपर कूल फोटो

Suhana Khan Aaryan Khan Photo: हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी पड़ गई है. वहीं दूसरी और गौरी खान नए साल के स्वागत में लगी हुई है. गौरी खान ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें उनके दोनों बच्चें आर्यन और सुहाना खान नजर रही है.

Advertisement
gauri khan son aaryan khan and suhana khan photo
  • December 28, 2018 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोमांस के किंग शाहरुख खान जितने पॉपुलर है, उतने ही पॉपुलर उनके बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान भी है. सुहाना खान अपने सेक्सी स्टाइल से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई, तो आर्यन खान अपने लुक्स से लड़कियों को दीवाना करते है. वहीं छोटे अबराम खान अपनी क्यूटनेस से फैन्स को क्रेजी कर रहे है. शाहरुख खान के अलावा वाइफ गौरी खान भी अपने सेक्सी स्टाइल से हमेशा लाइमलाइट में रहती है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टार्स के साथ उनके बच्चों का भी बोलबाला है. बीते दिन गौरी खान ने अपनी खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की थी जिसमें उनके तीनों बच्चें नजर आए. वहीं आज गौरी खान ने बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान की फोटो शेयर की है. लाल कार में बैठे आयर्न और सुहाना खान अपने लुक्स से फैन्स को दीवाना बना रहे है. गौरी खान और उनके बच्चें साल 2019 के स्वागत के लिए निकल चुके है.

https://www.instagram.com/p/Br4rOqCn1l4/

सुहाना खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया क्वीन है. उनकी हॉट और सेक्सी फोटो अक्सर फैन्स को देखने को मिलती है. हालांकि, इस फोटो में भी फैन्स को शाहरुख खान की कमी खल रही है. शाहरुख खान की हाल ही में फिल्म जीरो रिलीज हुई, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में थोड़ी फीकी रही. लेकिन फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की एक्टिंग को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. बादशाह शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग सारे जहां से अच्छा की तैयारियों में जुटे हुए है.

Gauri Khan Family Photo: आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ गौरी खान ने शेयर की ये खूबसूरत फोटो, शाहरुख खान की खली कमी

Shahrukh Khan Pak Fan: शाहरुख खान से मिलने भारत आए पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल्ला भेजा गया वापस, बोला- किंग खान से मिलने फिर आऊंगा भारत

https://www.instagram.com/p/Br4U17HnsUY/

https://www.instagram.com/p/BqtnaN1n6fN/

https://www.instagram.com/p/Bpw2TYpHdcq/

https://www.instagram.com/p/BopXCuplCnr/

https://www.instagram.com/p/BnNjw12lxCb/

https://www.instagram.com/p/BlTcyvdl194/

https://www.instagram.com/p/Bk-fdJYh-nV/

Tags

Advertisement