मुंबई: टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़ने का फैसला लिया है. बता दें, सुधांशु पांडे सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाया है और दर्शकों ने उनके किरदार को नफरत और प्यार दोनों ही दिया हैं. वहीं एक्टर के शो छोड़ने के फैसले के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है। सुधांशु के अचनाक कदम का कारण शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को बताया जा रहा है. आइए जानते है क्या वाकई अनबन के कारण एक्टर ने छोड़ दिया 4 साल पुराना शो?
सोशल मीडिया इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि सुधांशु ने शो छोड़ने का फैसला रुपाली गांगुली के कारण लिया हैं. वहीं इस अफवाह के चलते फैंस के बीच हंगामा मचा हुआ था। हालांकि अब सुधांशु पांडे ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और शो छोड़ने की वजह बताई है। सुधांशु ने कहा, “रुपाली गांगुली या किसी और को मेरे शो छोड़ने का जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलत है। यह पूरी तरह से मेरा पर्सनल डिसीजन है कि मैं शो से क्यों और कब बाहर निकल रहा हूं। कोई भी इतनी ताकतवर नहीं है कि मुझे शो से बाहर निकाल सके। यह मेरा फैसला है और मैं खुद ही इसके लिए जिम्मेदार हूं।”
एक्टर ने रुपाली और उनके रिश्ते पर बात करते हुए आगे कहा कि रुपाली गांगुली के साथ मेरा रिश्ता दोस्त की तरह ही है और इस फैसले के कारण वो बिलकुल नहीं है। इतना ही सुधांशु से जब यह पूछा गया कि क्या वह बिग-बॉस शो में हिस्सा लेंगे? तो उन्होंने कहा, “य तो ही बिल्कुल गलत खबर है। हालांकि अगर भविष्य में मुझे शो में होस्टिंग का मौका मिला, तो मैं जरूर वो करना चाहूंगा करूंगा।
सुधांशु पांडे ने 28 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अचानक शो छोड़ने का ऐलान किया था, जिससे उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा। फैंस की नाराजगी और चिंताओं के बीच यह भी चर्चा है कि सुधांशु के जाने से ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि वनराज शाह के किरदार को कौन निभाएगा और शो क्या- क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने 12 साल छोटे मुस्लिम लड़के से की शादी, किसी को नही थी भनक, तलाक के बाद रह रही अकेले
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…