Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 4 साल बाद अनुपमा के पति ने छोड़ा शो, बताई रुपाली गांगुली से नाराजगी की वजह ?

4 साल बाद अनुपमा के पति ने छोड़ा शो, बताई रुपाली गांगुली से नाराजगी की वजह ?

मुंबई: टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़ने का फैसला लिया है. बता दें, सुधांशु पांडे सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाया है और दर्शकों ने उनके किरदार को नफरत और प्यार दोनों ही दिया हैं. वहीं एक्टर के शो छोड़ने के फैसले के बाद फैंस […]

Advertisement
Sudhanshu Pandey leave anupama show, rupali ganguly
  • September 1, 2024 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़ने का फैसला लिया है. बता दें, सुधांशु पांडे सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाया है और दर्शकों ने उनके किरदार को नफरत और प्यार दोनों ही दिया हैं. वहीं एक्टर के शो छोड़ने के फैसले के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है। सुधांशु के अचनाक कदम का कारण शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को बताया जा रहा है. आइए जानते है क्या वाकई अनबन के कारण एक्टर ने छोड़ दिया 4 साल पुराना शो?

Anupama Show

शो छोड़ने का जिम्मेदार

सोशल मीडिया इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि सुधांशु ने शो छोड़ने का फैसला रुपाली गांगुली के कारण लिया हैं. वहीं इस अफवाह के चलते फैंस के बीच हंगामा मचा हुआ था। हालांकि अब सुधांशु पांडे ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और शो छोड़ने की वजह बताई है। सुधांशु ने कहा, “रुपाली गांगुली या किसी और को मेरे शो छोड़ने का जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलत है। यह पूरी तरह से मेरा पर्सनल डिसीजन है कि मैं शो से क्यों और कब बाहर निकल रहा हूं। कोई भी इतनी ताकतवर नहीं है कि मुझे शो से बाहर निकाल सके। यह मेरा फैसला है और मैं खुद ही इसके लिए जिम्मेदार हूं।”

Sudhanshu Pandey and Rupali Ganguly

बिग-बॉस शो में हिस्सा लेंगे?

एक्टर ने रुपाली और उनके रिश्ते पर बात करते हुए आगे कहा कि रुपाली गांगुली के साथ मेरा रिश्ता दोस्त की तरह ही है और इस फैसले के कारण वो बिलकुल नहीं है। इतना ही सुधांशु से जब यह पूछा गया कि क्या वह बिग-बॉस शो में हिस्सा लेंगे? तो उन्होंने कहा, “य तो ही बिल्कुल गलत खबर है। हालांकि अगर भविष्य में मुझे शो में होस्टिंग का मौका मिला, तो मैं जरूर वो करना चाहूंगा करूंगा।

Bigg Boss 18

टीआरपी पर असर

सुधांशु पांडे ने 28 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अचानक शो छोड़ने का ऐलान किया था, जिससे उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा। फैंस की नाराजगी और चिंताओं के बीच यह भी चर्चा है कि सुधांशु के जाने से ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि वनराज शाह के किरदार को कौन निभाएगा और शो क्या- क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने 12 साल छोटे मुस्लिम लड़के से की शादी, किसी को नही थी भनक, तलाक के बाद रह रही अकेले

Advertisement