Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #RavideserveAward! इसलिए उठी सम्मान देने की मांग

अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #RavideserveAward! इसलिए उठी सम्मान देने की मांग

नई दिल्ली : अपनी वीडियोज़ और तस्वीरों को लेकर टीवी के मशहूर अभिनेता रवि दुबे अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. लेकिन ये क्या! अचानक उनका नाम ट्रेंड करने लगा. जी हां! आज यानी 8 नवंबर को सोशल मीडिया पर एकाएक #RavideserveAward ट्रेंड करने लगा. इसके पीछे का कारण आइए जानते हैं खुद रवि से. […]

Advertisement
अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #RavideserveAward!  इसलिए उठी सम्मान देने की मांग
  • November 8, 2022 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अपनी वीडियोज़ और तस्वीरों को लेकर टीवी के मशहूर अभिनेता रवि दुबे अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. लेकिन ये क्या! अचानक उनका नाम ट्रेंड करने लगा. जी हां! आज यानी 8 नवंबर को सोशल मीडिया पर एकाएक #RavideserveAward ट्रेंड करने लगा. इसके पीछे का कारण आइए जानते हैं खुद रवि से.

इसलिए हुए ट्रेंड

रवि ने एक समाचार चैनल को इसका जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेंड के पीछे का कारण पिछले साल रिलीज़ हुई उनकी वेब सीरीज मत्सकांड है. रवि के शब्दों में, मैंने भी ट्विटर पर जाकर देखा कि मुझे कई लोगों ने टैग व मैसेज किए हैं. इसके बाद मुझे ये पता चला कि ऐसा मेरी सीरीज मत्सकांड के लिए है जिसे लेकर फैंस मांग कर रहे हैं कि मुझे अवॉर्ड मिले. इसके बाद रवि ने कहा कि ये ट्रेंड होना ही मेरे लिए एक अवार्ड है जहां फैंस का ये प्यार मेरे लिए काफी है. मुझे फैंस के इस प्यार ने वाकई इमोशनल कर दिया.

अवार्ड मायने नहीं रखता -रवि

अवॉर्ड्स को लेकर रवि ने आगे कहा कि मैं नहीं मानता की ये मायने रखता है. एक आर्टिस्ट के जीवन में इसके बहुत मायने हो सकते हैं इससे आपको कॉन्फिडेंस मिलता है और आपको सही दिशा में चलने का एहसास मिलता है. लेकिन मेरे लिए हमेशा से एहमियत काम की रही है. अगर अवर्ड मिलता है, तो खुशी होती है और नहीं मिलता तो आगे बेहतर करने का हौसला.

रवि ने टीवी को कहा अलविदा

बता दें, इन दिनों रवि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नज़र आ रहे हैं. वह बहुत पहले ही टीवी को अलविदा कह चुके हैं, उन्होंने साल 2005 से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन लोगों ने पांच साल बाद उन्हें बतौर अभिनेता नोटिस किया. पंद्रह सालों तक उन्होंने टीवी के लिए काम किया और कुछ साल पहले ही उन्होंने इनफायनाइट कंपनी से पैर पीछे हटाते हुए ओटीटी के लिए डेब्यू किया.

मत्सकांड की बात करें तो इसमें रवि के अलावा रवि किशन भी नज़र आए थे. ये एक पंजाबी सीरीज है जिसमें आपको रवि की आज तक की बेस्ट परफॉरमेंस देखने को मिलेगी. मत्सकांड को काफी अच्छे रिव्यू भी मिले हैं. ये पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई थी.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement