नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी 2001 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा. आरव ने विदेश से पढ़ाई की है, वहीं नितारा को फिलहाल सोशल मीडिया से दूर रखा गया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में समाज की रूढ़िवादिता को लेक बात की. उन्होंने अपने दोनों बच्चों नितारा और आरव के रंग को लेकर जो तुलना होती है उस पर चुप्पी तोड़ी.
ट्विंकल खन्ना ने बताया कि कैसे बेटे आरव और बेटी नितारा के रंग की तुलना की जाती है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया, ”मैंने अपने पहले बच्चे से बहुत कुछ सीखा और मुझे लगता है कि आपका पहला बच्चा वो मैनुअल होता है जिस पर आप बहुत सारे एक्सपेरिमेंट करते हैं. दूसरे बच्चे को लेकर मुझे एहसास हुआ कि वह एक सामान्य भारतीय लड़की की तरह दिखती है और हमेशा उसके और उसके भाई के रंग के बारे में तुलना की जाती. हमारे देश में ऐसी चीजें होती हैं.
मैंने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया कि वह अमेजिंग महसूस करे. मैंने उससे कहा कि वह बहुत खूबसूरत है, जैसे फ्रीडा काहलो और वह बहुत अमेजिंग है वैसे आप भी बहुत सुन्दर हो. अगर वह ब्राउन है तो मैं उसे बताउंगी कि उसका रंग गोल्डन है.”
ट्विंकल ने बताया कि एक दिन नितारा अपने भाई आरव के साथ समुद्र किनारे बैठी थीं और आरव उन्हें धूप से बचा रहे थे. इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे सनब्लॉक की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, मेरी त्वचा आपसे बेहतर है.’ सफेद टीशर्ट गंदी हो जाती है, लेकिन ब्राउन टीशर्ट नहीं. तुम इसे देख नहीं सकते.’ ट्विंकल को ये बात सुनकर लगा कि ये उनकी जीत है। ट्विंकल ने आगे कहा कि नितारा के इस बयान से मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व हुआ.
Also read…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…