• होम
  • मनोरंजन
  • मृणाल ठाकुर के फैन की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर लगा दी उसकी क्लास

मृणाल ठाकुर के फैन की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर लगा दी उसकी क्लास

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में एक फोटोशॉप विवाद के कारण चर्चा का हिस्सा बन गई है। जर्सी, सीता रामम और हाय नन्ना जैसी फिल्मों में नजर चुकी मृणाल ने दिवाली के मौके पर एक फैन द्वारा एडिट की गई तस्वीर […]

Mrunal Thakur Reaction on social media, Fan Photoshop
  • November 2, 2024 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में एक फोटोशॉप विवाद के कारण चर्चा का हिस्सा बन गई है। जर्सी, सीता रामम और हाय नन्ना जैसी फिल्मों में नजर चुकी मृणाल ने दिवाली के मौके पर एक फैन द्वारा एडिट की गई तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी और उस फैन की क्लास लगा दी, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

मृणाल के साथ किया एडिटेड वीडियो पोस्ट

बता दें दिवाली के दौरान इंटरनेट पर एक फैन ने मृणाल के साथ एक एडिटेड वीडियो को पोस्ट किया था, जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे एक साथ दिवाली मना रहे हैं। फोटोशॉप की गई इस तस्वीर में फैन ने मृणाल के साथ पटाखे जलाते और उन्हें बाहों में पकड़े हुए खुद को दिखाया। तस्वीर के साथ फैन ने कैप्शन दिया, “दिवाली फोटो एडिटिंग। बॉलीवुड एक्ट्रेस का फोटोशूट।”

पहले तो मृणाल ठाकुर ने इस एडिटेड वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उसे फटकार लगाई, लेकिन बाद में मजाकिया लहजे में अपनी नाराजगी को हंसी में बदलते हुए फैन को शुभकामनाएं भी दीं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आशा है कि आप एक दिन अच्छी फिल्में भी एडिट करेंगे! शुभकामनाएं, हैप्पी दिवाली।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विवाद के पीछे की बताई सच्चाई

इसके बाद मृणाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को इस विवाद के पीछे की सच्चाई बताई। उन्होंने कहा, दोस्तों, आप लोग बच्चे की जान लोगे क्या? मैंने वो कमेंट सिर्फ मजाक में किया था। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्होंने पहली बार वीडियो देखा तो उन्हें खुशी हुई कि कोई उनके साथ दिवाली मना रहा है, लेकिन जब उन्होंने उस फैन का पेज देखा, तो पता चला कि वह लगभग हर अभिनेत्री के साथ ऐसा ही कर चुका है। इसके साथ ही उन्हें यह देख कर बुरा लगा कि वह सभी के साथ ऐसे वीडियो बना रहा है. इस वजह से उन्होंने उसकी पोस्ट पर कमेंट किया था, जो कि बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया।

हालांकि मृणाल ने अपने फैन की एडिटिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपनी इस कला का सही दिशा में इस्तेमाल करें और साथ ही फैंस से उस पर बुरा-भला कहने से मना किया। उन्होंने कहा, शायद उसका इरादा बुरा नहीं था।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को परिवार के अलावा है इस चीज़ से बेहद प्यार, नहीं करते अपने से दूर