नई दिल्ली: बिग बॉस 18 पिछले महीने खत्म हो गया है लेकिन इसके विजेता अब तक सुर्खियों में हैं. हाल ही में रजत दलाल अपने दोस्त और यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट ‘द लिटिल अड्डा कंपनी’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने सह-प्रतियोगियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के खिलाफ भी जहर उगला है. इसी बीच एल्विश यादव ने चुम दरांग के खिलाफ बेहद घटिया टिप्पणी की. आइये आगे जानते हैं एल्विश यादव ने चुम दरांग को लेकर क्या कहा?
एल्विश यादव के पॉडकास्ट का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में एल्विश यादव और रजत दलाल दोनों बात कर रहे हैं. फिर, एल्विश चुम डारंग को गाली देता है और उस पर नस्लवादी टिप्पणी करता है. एल्विश कहते हैं, ‘भाई ये करणवीर है, इसे जरूर कोविड-19 था. चुम किसे पसंद है? इतना खराब टेस्ट किसका है?’ एल्विश आगे कहते हैं, ‘चुम के नाम में ही अश्लीलता है. चुम…नाम है चुम और काम भी अजीब है…!’
We hate it when an indian faces racism outside in the West. What about the racism our own faces by these chapri influencers? @ColorsTV stop promoting these #racist pigs on your Channel!#ChumDarang #ChumVeer #KaranveerMehra𓃵 #racism pic.twitter.com/Wzqzg1skch
— M (@QwazyInsaan) February 6, 2025
आपको बता दें कि एल्विश यादव का यह क्लिप वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और यूट्यूबर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने चुम दरांग को गाली देने के लिए एल्विश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं बिल्कुल बेशर्म हरकत!!! ‘एल्विश नहीं जानता कि कितनी दूर तक रुकना है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेहूदा…कृपया इसे नॉर्थ-ईस्ट के नेताओं को टैग करें और एल्विश के जहरीले व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करें.’
करणवीर मेहरा और चुम दरंग को बिग बॉस 18 में काफी पसंद किया गया था. उनकी दोस्ती कहीं न कहीं प्यार में बदल रही थी. फैंस ने उन्हें #Chumveer का टैग भी दिया था. ये अलग बात है कि करणवीर और चुम ने आज तक पब्लिकली एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया है. दोनों सिर्फ एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे हैं. हालांकि फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आती है. बिग बॉस से वापस आने के बाद भी दोनों की री-यूनियन की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे.
Also read…