Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Subhash Ghai Upcoming Movie With Anil Kapoor Jackie Shroff : 30 साल बाद राम लखन की जोड़ी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को फिर से रामचंद किशनचंद में दिखाएंगे डायरेक्टर सुभाष घई, क्राइम कॉमेडी फिल्म इस साल होगी रिलीज

Subhash Ghai Upcoming Movie With Anil Kapoor Jackie Shroff : 30 साल बाद राम लखन की जोड़ी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को फिर से रामचंद किशनचंद में दिखाएंगे डायरेक्टर सुभाष घई, क्राइम कॉमेडी फिल्म इस साल होगी रिलीज

Subhash Ghai Upcoming Movie With Anil Kapoor Jackie Shroff : बॉलीवुड फिल्मों के राम लखन यानी जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर लंबे समय के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. सूत्रों की मानें तो जाने-माने निर्माता और राम लखन फिल्म के निर्देशक सुभाष घई अपनी अगली फिल्म रामचंद किशनचंद में एक बार फिर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को जोड़ी को सिल्वप स्क्रीन पर पेश करने वाले हैं. रामचंद किशनचंद इस साल के आखिर में रिलीज होगी.

Advertisement
Subhash Ghai Upcoming Movie With Anil Kapoor Jackie Shroff
  • June 10, 2019 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Subhash Ghai Upcoming Movie: जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई एक बार फिर से भारतीय सिनेमा के चहेते भाइयों की जोड़ी राम लखन यानी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को बड़े परदे यानी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने की तैयारी में हैं. जी हां, साल 1989 में सुभाष घई द्वारा निर्देशित राम लखन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ लोगों का दिल भी जीता था. राम के रूप में जैकी श्रॉफ और लखन के रूप में अनिल कपूर की भाई की जोड़ी आज भी काफी पसंद की जाती है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो निर्देशक सुभाष घई एक बार फिर रामचंद किशनचंद फिल्म के जरिये अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी है.

रामचंद किशनचंद एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो इस साल रिलीज होने वाली है. हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में अनिल कपूर ने कहा कि इस साल हमदोनों एक फिल्म में साथ दिखने वाले हैं. एक फेमस डायरेक्टर (सुभाष घई) ने हमें अप्रोच किया है और जल्द फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=r3ftiiaNAqo

अनिल कपूर ने कहा कि जैकी श्रॉफ उनके बेहत खास दोस्त हैं और दोनों लंबे समय के बाद एक बार फिर साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार रामचंद किशनचंद एक क्राइम कॉमेडी है जिसकी कहानी 50 साल के एक पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घुमती है.

https://www.youtube.com/watch?v=fjEBIVA0U2o

मालूम हो कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने लगभग 40 साल पहले एक साथ करियर शुरू किया था. काफी संघर्ष के बाद दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. आज अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और बेटे हर्षवर्धन कपूर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, वहीं जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी बॉलीवुड में अच्छे मुकाम पर हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Iatxq6VAPw4

मालूम हो कि सुभाष घई द्वारा निर्देशित राम लखन साल 1989 में रिलीज हुई थी और उसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, राखी और अमरीश पुरी समेत कई फेमस कलाकारों ने एक्टिंग की थी. राम लखन साल 1989 की सुपरहिट फिल्म थी. जैकी श्रॉफ की जोड़ी बाद में त्रिमूर्ति और परिंदा जैसी फिल्मों में भी दिखी. अब लंबे समय के बाद रामचंद किशनचंद फिल्म में दोनों की जोड़ी दिखेगी.

Sonam Kapoor Birthday Photo: मुंबई में मना सोनम कपूर के जन्मदिन का जलसा, पति आनंद आहुजा ने शेयर की तस्वीरें

Happy Birthday Sonam Kapoor Ahuja: पति आनंद अहूजा ने सोनम कपूर के साथ फोटो शेयर कर कुछ इस अंदाज में बर्थडे किया विश, देखें फोटो

Tags

Advertisement