हिंदी सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले सुभाष घई का आज जन्मदिन है. पंजाबी परिवार से आने वाले वाले सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी, 1945 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. सुभाष घई ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से की. कॉमर्स ग्रेजुएट सुभाष घई फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ इंडिया (FTII) स्टूडेंट हैं. बॉलीवुड के शो मैन सुभाष घई ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता की थी मगर एक्टिंग उन्हें रास न आई और उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा. सुभाष घई हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन फिल्मों कालीचरण, हीरो, जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस, ताल और युवराज जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. खासकर 'कर्मा' फिल्म ने उन्हें कामयाबी का वो स्वाद चखाया जिसके वह असल हकदार थे.
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक सुभाष घई का आज जन्मदिन है. हिंदी सिनेमा में ‘शो मैन’ के नाम से जाने वाले सुभाष घई का जन्म पंजाबी परिवार में 24 जनवरी, 1945 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. सुभाष घई के पिता दिल्ली में डेंटिस्ट थे. सुभाष घई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से पूरी की. सुभाष घई ने 12वीं के बाद कॉमर्स से ग्रेजुएशन की. दिल्ली में पढ़ाई के बाद वह साल 1963 में पुणे आ गए और उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ इंडिया (FTII) में दाखिला ले लिया. साल 1970 में वह बॉलीवुड में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए. सुभाष घई की शादी रिहाना उर्फ मुक्ता से हुई है. उनकी दो बेटियां मेघना घई पुरी और मुस्कान घई हैं. पत्नी मुक्ता के नाम से सुभाष घई ने ‘मुक्ता आर्ट्स’ नाम से प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया.
बॉलीवुड के शो मैन सुभाष घई ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता की थी. करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने कई लो बजट फिल्मों में काम किया. ‘उमंग’ और ‘गुमराह’ नामक फिल्मों में वह लीड रोल में नजर आए थे.
एक्टिंग के क्षेत्र में जब उन्हें राह आसान न लगी तो उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया. हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक उन्होंने साल 1976 में ‘कालीचरण’ से अपना डेब्यू किया. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई.
फिल्म क्रिटिक्स को भी ‘कालीचरण’ काफी पसंद आई और इस फिल्म के लिए सुभाष घई को भी कई पुरस्कार मिले. सुभाष घई ने अपने करियर में सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार के साथ कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें विधाता, सौदागर और कर्मा शामिल हैं. ‘कर्मा’ से ही घई को असल पहचान मिली थी.
‘कर्मा’ के लिए सुभाष घई को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया. एक्टिंग, डायरेक्शन के साथ-साथ घई को फिल्में लिखने का भी शौक था. उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी हैं. सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से ‘मुक्त आर्ट्स’ प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की.
अपने करियर में सुभाष घई ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया, जिनमें ऐतराज, इकबाल, चाइना टाउन, अपना सपना मनी-मनी जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2006 में उन्हें ‘इकबाल’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया. शो मैन सुभाष घई ज्यादातर अपनी फिल्म के लिए M अक्षर से शुरू होनी वाली अभिनेत्रियों का चुनाव करते थे. फिल्म हीरो में मीनाक्षी शेषाद्री, राम लखन में माधुरी दीक्षित, सौदागर में मनीषा कोईराला और परदेश में महिमा चौधरी इसका एक उदाहरण कही जा सकती हैं.
आज भी सुभाष घई नए टैलेंट को मौका देने में पीछे नहीं रहते हैं. मनीषा कोइराला, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, सरोज खान, महिमा चौधरी, ईशा श्रावणी, श्रेयस तलपड़े जैसे कई कलाकार उन्हीं की देन हैं. सुभाष घई हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन फिल्मों कालीचरण, हीरो, जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस, ताल और युवराज जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं.
बॉलीवुड के ‘शो मैन’ सुभाष घई की बेमिसाल कहानी: संघर्ष