नई दिल्ली, Tejasvi-Karan holi बिग बॉस शो के 15वें सीजन से चर्चा में आने वाली जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने भी पूरे बी टाउन और टेली वर्ल्ड के साथ होली मनाई. दोनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. जहां कपल पूरी तरह रंगों में डूबा दिखाई दे रहा है.
टीवी के पसंदीदा कपल्स में से एक तेजस्वी और करण ने एक साथ अपनी पहली होली सेलिब्रेट की. जहां दोनों को ही एक दूसरे के रंग में ज़्यादा डूबा हुआ देखा गया. दोनों सेलिब्रिटी ने बीच साइड लोकेशन पर अपना रंगों का त्योहार मनाया. जो की तस्वीरों में देखा जा सकता है. बता दें इस कपल की नज़दीकियां टेलीविज़न के बहुप्रचलित शो बिग बॉस से शुरू हुई. जहां टीवी पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखा जा सकता था. अब भी दोनों को असल जीवन में एक साथ काफी खुश देखा जा सकता है.
बीबी 15 ख़त्म होने के बाद भी इस कपल का प्यार लगता है ख़त्म नहीं हुआ. दोनों की इन नज़दीकियों को देखते हुए कपल के प्रशंसक तो दोनों के शादी के जोड़े में बांधने का इंतज़ार कर रहे हैं. फिलहाल दोनों की होली फोटोज काफी सुर्खियों में है. जहां दोनों को एक दूसरे के साथ कोजी होता देखा जा सकता है.
इन तस्वीरों को करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के अगले दिन साझा किया है. तस्वीरों में कपल के अलावा उनके कुछ ख़ास दोस्तों को भी देखा जा सकता है. तस्वीरों से तो ऐसा लगता है कि दोनों ने अपनी इस होली को काफी ज़्यादा एन्जॉय किया.
करण ने अपनी लेडी लव के साथ तस्वीरों को साझा करते हुए इसे एक बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया जो उनके प्यार को जताता है. उन्होंने तस्वीरों के नीचे लिखा, ‘हां हां वो सबसे पहले मुझ पर रंग डालने में कामयाब रही.. आपको हमारी तरफ से होली की शुभकामनाएं!!” इस कैप्शन को देख कर तो यही लगता है कि तेजस्वी करण से ज़्यादा अपनी इस होली को लेकर एक्ससिटेड रहीं.
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…