बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्श के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आज 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के अभिनय की जमकर तारीफ भी हो रही है. टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑऱ द ईयर 2 पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. लव ट्रायंगल पर आधारित टाइगर, अनन्या और तारा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को लेकर लोग सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक औऱ ट्वीटर पर अपने – अपने ऱिव्यू दे रहे हैं.
ट्विटर पर भी #Studentoftheyear2 ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के जरिए लोग फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे संग तारा सुतारिया भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की कहानी दोस्ती, प्यार, एक्शन और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है फिल्म की कहानी तीनों स्टार्स की कॉलेज लाइफ पर आधारित है.
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में लव ट्रायंगल को दिखाया गया है.साल 2012 में आई फिल्म वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टूडेंट ऑफ द ईयर दो लड़के और एक लड़की की कहानी को दिखाया गया था. वहीं टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में दो लड़की संग एक लड़के की कहानी को दिखाया गया है.
इसके अलावा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का टोटल कलेक्शन करीब 90 करोड़ के आस-पास रही थी. जिसके बाद मेकर्स को टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में आदित्य सील भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगऱ के साथ आदित्य सील का भी दमदार एक्शन सभी को काफी पसंद आ रहा है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…