मुंबई: ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर’ की सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वल ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में टाइगर श्रॉफ लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. इनदिनों टाइगर श्रॉफ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ के नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का बागी अंदाज देखने को मिल रहा है. बता दें कि गौरतलब है कि करण जौहर ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरूण धवन को बॉलीवुड में लॉंच किया था.
‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ के नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ की शर्ट का बटन खुला हुआ है, जिसमें वो अपने सिक्स पैक फ्लूएंट करते दिख रहे हैं. इस दौरान टाइगर श्रॉफ हाथ में एक बैग पकड़ें हुए भी हैं, जो कि उन्हें एकदम बागी लुक दे रहा है. इसी के साथ ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ 23 नवंबर को रिलीज होगी. इससे पहले ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ का पहला पोस्टर जारी किया गया था. इस पोस्टर में भी टाइगर स्कूल बैग से अपने सिर को टिकाये टाइगर पूरे टशन में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस पोस्टर पर एडमिशन ओपन 2018 लिखा था.
वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट ऑफ द ईयर सीरीज की दूसरी फिल्म के पोस्टर में पहली फिल्म का कोई जिक्र नहीं किया गया है. पोस्टर से ये भी सस्पेंस बन गया है कि क्या फिल्म में सीरीज की पहली फिल्म से भी कोई कलाकार लिया गया है या नहीं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट, ऋषि कपूर और राम कपूर लीड रोल में थें. कयास लगाया जा रहा है कि दिशा पटानी फिल्म में टाइगर के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं. इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. टाइगर इन दिनों फिल्म बागी 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ के पोस्टर में देखिए टाइगर श्रॉफ का कूल अंदाज
टाइगर श्रॉफ अपने ही जुड़वा को डांस में दे रहे हैं मात, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फिदा
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…